Manoj Bajpayee Manyata Dutt Arjun Rampal Nargis Fakhri Sonu Nigam Mohanlal And Mouni Roy Are From Stuck Away From Home In Lockdown – लॉकडाउन में घर से दूर फंसे ये फिल्मी सितारे, कुछ ने तो विदेश में ही डाल दिया डेरा




अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Fri, 24 Apr 2020 05:38 PM IST

देश में जब लॉकडाउन की घोषणा की गई तब काफी जगहों पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। लोग किसी भी कीमत पर इस आपातकालीन परिस्थिति में अपने घर पहुंचना चाहते थें। हालांकि सिनेमा जगत के कई ऐसा कलाकार रहें जो लॉकडाउन में मुंबई से दूर हैं। कोई देश में विभिन्न जगहों पर फंसा हुआ है तो कोई विदेश में है। इस दौरान दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए। तो वहीं मनोज बाजपेयी परिवार के साथ उत्तराखंड में परिवार संग समय व्यतीत कर रहे हैं। यही हाल सिनेमा जगत के कुछ दूसरे कलाकारों का भी है। चलिए नजर डालते ऐसे ही कलाकारो पर –




Source link

Leave a comment