डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, मुंबई
Updated Sat, 23 May 2020 11:01 PM IST
ख़बर सुनें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोप स्वीकार कर लिया है। इसके बाद कालाचौकी पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश एटीएफ के सुपुर्द कर दिया है।
बता दें कि बीते बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिस नंबर से धमकी दी गई थी उस नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गोमती नगर थाने में धारा 505 (1) बी, 506 (2), और 507 के तहत मामला दर्ज किया था।
इसके बाद एसटीएफ लखनऊ की टीम मुंबई रवाना हुई। शनिवार देर रात मुंबई पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस चूनाभट्टी की म्हाडा कॉलोनी पहुंची और आरोपी को धर दबोचा। अब यूपी एसटीएफ रविवार को उसे स्थानीय कोर्ट में हाजिर करेगी और ट्रांजिट रिमांड मिलने पर लखनऊ के लिए रवाना होगी।
Xứng đáng nhận 1 like và chia sẻ.