ख़बर सुनें
सार
- उद्धव ठाकरे ने मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में किराए के मकान में रहने वालों की बड़ी छूट दी है
- अमर उजाला से बातचीत में इस बात की गुहार लगाई थी
विस्तार
मुंबई के तमाम सहायक कलाकारों ने सात और आठ अप्रैल को अमर उजाला से बातचीत में इस बात की गुहार लगाई थी कि लॉकडाउन के दौरान मकान के किराए में वैसी ही छूट मुंबई में भी दी जाए जैसी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दे रखी है। इन लोगों का कहना था कि लोगों के पास खाने तक को पैसे नहीं बचे हैं ऐसे में वह मकान का किराया कहां से देंगे।
ओशिवारा से लेकर आदर्श नगर, लोखंडवाला, चार बंगला, सात बंगला, यारी रोड, पंच रोड, और आगे आराम नगर से लेकर यारी रोड, वर्सोवा और मंदिर-मस्जिद मोड़ तक हजारों कलाकारों ने इसे ही अपनी सबसे बड़ी परेशानी बताया। इन लोगों को हफ्ते में कभी एक दिन तो कभी दो दिन काम मिलता रहा है, और बाकी महीना इसी मेहनताने पर गुजर जाता रहा है। इन लोगों का कहना था कि मकान मालिक उनसे किराए के पूरे पैसे वसूल रहा है और दो चार सौ रुपये तक भी कम न होने पर बहुत तल्खी से बात की जा रही है।
🚨Update🚨
Maharashtra State Housing Department has issued instructions to landlords/ house owners to postpone rent collection by at least three months. During this period, no tenant should be evicted from the rented house due to non-payment of rent.#WarAgainstVirus pic.twitter.com/cOFsh0NDGD
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 17, 2020
दो दिन पहले बांद्रा स्टेशन के पास उमड़ी भीड की भी असली शिकायत यही थी कि उनके पास मकान किराया देने को पैसे नहीं हैं। खाने का जुगाड़ तो किसी तरह से हो भी जा रहा है लेकिन कोई काम न होने की वजह से वे किराया नहीं दे पा रहे हैं। मुख्यमंत्री के आज के निर्देश का दिहाड़ी कामगीरो और कलाकारों ने स्वागत किया है। सहायक कलाकारों ने मुख्यमंत्री से ये भी मांग की है कि वे उन सभी फिल्म और टीवी सीरियल निर्माताओं को कलाकारों का पूरा बकाया भुगतान करने का निर्देश दें, जिन्होंने शूटिंग बंद होने का बहाना बनाकर कलाकारों का भुगतान लटका रखा है।