Maharashtra Government Ordered Landlords To Delay Rent Collection By At Least Three Months – अमर उजाला की खबर का असर: मुंबई में किराए पर रह रहे लोगों को मिली तीन महीने तक की छूट




ख़बर सुनें

अमर उजाला डॉट कॉम पर 9 अप्रैल को प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में किराए के मकान में रहने वालों की बड़ी छूट दी है। उन्होंने एक आदेश जारी करते हुए सभी मकान मालिकों से कहा है कि वे तीन महीने तक किराएदारों से किराए की जिद न करें और अगर किसी के पास किराया देने को नहीं है तो उससे मकान खाली करने को न कहें।

मुंबई के तमाम सहायक कलाकारों ने सात और आठ अप्रैल को अमर उजाला से बातचीत में इस बात की गुहार लगाई थी कि लॉकडाउन के दौरान मकान के किराए में वैसी ही छूट मुंबई में भी दी जाए जैसी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दे रखी है। इन लोगों का कहना था कि लोगों के पास खाने तक को पैसे नहीं बचे हैं ऐसे में वह मकान का किराया कहां से देंगे।

ओशिवारा से लेकर आदर्श नगर, लोखंडवाला, चार बंगला, सात बंगला, यारी रोड, पंच रोड, और आगे आराम नगर से लेकर यारी रोड, वर्सोवा और मंदिर-मस्जिद मोड़ तक हजारों कलाकारों ने इसे ही अपनी सबसे बड़ी परेशानी बताया। इन लोगों को हफ्ते में कभी एक दिन तो कभी दो दिन काम मिलता रहा है, और बाकी महीना इसी मेहनताने पर गुजर जाता रहा है। इन लोगों का कहना था कि मकान मालिक उनसे किराए के पूरे पैसे वसूल रहा है और दो चार सौ रुपये तक भी कम न होने पर बहुत तल्खी से बात की जा रही है।

दो दिन पहले बांद्रा स्टेशन के पास उमड़ी भीड की भी असली शिकायत यही थी कि उनके पास मकान किराया देने को पैसे नहीं हैं। खाने का जुगाड़ तो किसी तरह से हो भी जा रहा है लेकिन कोई काम न होने की वजह से वे किराया नहीं दे पा रहे हैं। मुख्यमंत्री के आज के निर्देश का दिहाड़ी कामगीरो और कलाकारों ने स्वागत किया है। सहायक कलाकारों ने मुख्यमंत्री से ये भी मांग की है कि वे उन सभी फिल्म और टीवी सीरियल निर्माताओं को कलाकारों का पूरा बकाया भुगतान करने का निर्देश दें, जिन्होंने शूटिंग बंद होने का बहाना बनाकर कलाकारों का भुगतान लटका रखा है।

सार

  • उद्धव ठाकरे ने मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में किराए के मकान में रहने वालों की बड़ी छूट दी है
  • अमर उजाला से बातचीत में इस बात की गुहार लगाई थी

विस्तार

अमर उजाला डॉट कॉम पर 9 अप्रैल को प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में किराए के मकान में रहने वालों की बड़ी छूट दी है। उन्होंने एक आदेश जारी करते हुए सभी मकान मालिकों से कहा है कि वे तीन महीने तक किराएदारों से किराए की जिद न करें और अगर किसी के पास किराया देने को नहीं है तो उससे मकान खाली करने को न कहें।

मुंबई के तमाम सहायक कलाकारों ने सात और आठ अप्रैल को अमर उजाला से बातचीत में इस बात की गुहार लगाई थी कि लॉकडाउन के दौरान मकान के किराए में वैसी ही छूट मुंबई में भी दी जाए जैसी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दे रखी है। इन लोगों का कहना था कि लोगों के पास खाने तक को पैसे नहीं बचे हैं ऐसे में वह मकान का किराया कहां से देंगे।

ओशिवारा से लेकर आदर्श नगर, लोखंडवाला, चार बंगला, सात बंगला, यारी रोड, पंच रोड, और आगे आराम नगर से लेकर यारी रोड, वर्सोवा और मंदिर-मस्जिद मोड़ तक हजारों कलाकारों ने इसे ही अपनी सबसे बड़ी परेशानी बताया। इन लोगों को हफ्ते में कभी एक दिन तो कभी दो दिन काम मिलता रहा है, और बाकी महीना इसी मेहनताने पर गुजर जाता रहा है। इन लोगों का कहना था कि मकान मालिक उनसे किराए के पूरे पैसे वसूल रहा है और दो चार सौ रुपये तक भी कम न होने पर बहुत तल्खी से बात की जा रही है।

दो दिन पहले बांद्रा स्टेशन के पास उमड़ी भीड की भी असली शिकायत यही थी कि उनके पास मकान किराया देने को पैसे नहीं हैं। खाने का जुगाड़ तो किसी तरह से हो भी जा रहा है लेकिन कोई काम न होने की वजह से वे किराया नहीं दे पा रहे हैं। मुख्यमंत्री के आज के निर्देश का दिहाड़ी कामगीरो और कलाकारों ने स्वागत किया है। सहायक कलाकारों ने मुख्यमंत्री से ये भी मांग की है कि वे उन सभी फिल्म और टीवी सीरियल निर्माताओं को कलाकारों का पूरा बकाया भुगतान करने का निर्देश दें, जिन्होंने शूटिंग बंद होने का बहाना बनाकर कलाकारों का भुगतान लटका रखा है।






Source link

Leave a comment