Maharashtra Bus Crashed Into Truck In Yavatmal Which Killed An Injured Many Migrants Workers – महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में हादसे, सात मजदूरों की मौत, 27 घायल




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, यवतमाल/ महोबा
Updated Tue, 19 May 2020 08:25 AM IST

महाराष्ट्र में बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई है
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र के यवतमाल में मंगलवार सुबह एक ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई है। जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए हैं। यह बस सोलापुर से झारखंड जा रही थी। 
 

प्रवासी मजदूरों का ट्रक पलटा, तीन महिलाओं की मौत

वहीं दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को लेकर लौट रहा एक ट्रक सोमवार देर रात झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर महोबा जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक में सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। 

बताया गया कि ट्रक में 25 प्रवासी मजदूर सवार थे। पुलिस ने घायलों को पीएचसी पनवाड़ी में भर्ती कराया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को सीधा कराकर हटवाया, जिसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु हो सकी। 

बताया गया कि ट्रक का पीछे का बायां पहिया फटने के कारण दुर्घटना हुई। 25 प्रवासी मजदूर ट्रक से दिल्ली से महोबा आ रहे थे। ट्रक महुआ मोड़ के पास रात 9:15 बजे पहुंचा। तभी उसका पिछला पहिया फट गया। इससे ट्रक असंतुलित होकर खाई में जाकर पलट गया। 
प्रवासी मजदूर उसके नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मरने वालों में महोबा के ग्राम चक्का निवासी पुष्पा, हीरा और संतोषी शामिल हैं। 

हादसे की सूचना मिलते ही डीएम अवधेश कुमार तिवारी, एसपी मणिलाल पाटीदार वहां पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।

सार

  • यवतमाल में मंगलवार सुबह एक ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई।
  • चार मजदूरों की मौत और 15 घायल हो गए हैं।
  • यूपी के महोबा में प्रवासी मजदूरों का ट्रक पलटा, तीन महिलाओं की मौत

     

विस्तार

महाराष्ट्र के यवतमाल में मंगलवार सुबह एक ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई है। जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए हैं। यह बस सोलापुर से झारखंड जा रही थी। 

 

प्रवासी मजदूरों का ट्रक पलटा, तीन महिलाओं की मौत

वहीं दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को लेकर लौट रहा एक ट्रक सोमवार देर रात झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर महोबा जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक में सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। 

बताया गया कि ट्रक में 25 प्रवासी मजदूर सवार थे। पुलिस ने घायलों को पीएचसी पनवाड़ी में भर्ती कराया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को सीधा कराकर हटवाया, जिसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु हो सकी। 

बताया गया कि ट्रक का पीछे का बायां पहिया फटने के कारण दुर्घटना हुई। 25 प्रवासी मजदूर ट्रक से दिल्ली से महोबा आ रहे थे। ट्रक महुआ मोड़ के पास रात 9:15 बजे पहुंचा। तभी उसका पिछला पहिया फट गया। इससे ट्रक असंतुलित होकर खाई में जाकर पलट गया। 
प्रवासी मजदूर उसके नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मरने वालों में महोबा के ग्राम चक्का निवासी पुष्पा, हीरा और संतोषी शामिल हैं। 

हादसे की सूचना मिलते ही डीएम अवधेश कुमार तिवारी, एसपी मणिलाल पाटीदार वहां पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।






Source link

Leave a comment