अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Wed, 22 Apr 2020 12:46 AM IST
बी आर चोपड़ा का पूरा नाम है बलदेव राज चोपड़ा। 22 अप्रैल 1914 को जन्मे बी आर चोपड़ा ने अपने छोटे भाई यश चोपड़ा और बेटे रवि चोपड़ा को भी फिल्मों के गुर सिखाए। फिल्म ‘अफसाना’ से अपने फिल्मी अफसाने की शुरूआत करने वाले बी आर चोपड़ा की आखिरी फिल्म रही ‘भूतनाथ’। भारत सरकार ने उन्हें 1998 में सिनेमा के सबसे बड़े राष्ट्रीय सम्मान दादा साहेब फाल्के से सम्मानित किया। यह सम्मान भारत के राष्ट्रपति देते हैं। पत्रकारिता से शुरूआत करने वाले बी आर चोपड़ा का बचपन लाहौर में बीता। उनकी कथा थोड़े में समेट पाना मुश्किल है, फिर भी कोशिश करते हैं उनके करियर के 10 अहम पड़ावों की जानकारी आपको देने की।