Corona Knocked In Kathua First Doctor Infected In Kashmir 380 Infected In State – जम्मू-कश्मीरः कठुआ में भी कोरोना की दस्तक, कश्मीर में पहला डॉक्टर संक्रमित, प्रदेश में 380 संक्रमित




ख़बर सुनें

जम्मू संभाग के कठुआ जिले में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। पिछले एक माह से यह जिला इस वायरस के संक्रमण से बचा हुआ था। मंगलवार को यहां पहला मरीज सामने आया। इसके अलावा कश्मीर में पहला डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हुआ है। 

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इनमें एक कठुआ और बाकी कश्मीर संभाग के हैं। इसके साथ ही प्रदेश में 380 (56 जम्मू और 324 कश्मीर संभाग) मरीज हो गए हैं। इनमें से 294 सक्रिय हैं। जम्मू संभाग में 38 और कश्मीर संभाग में 256 मामले सक्रिय हैं। कठुआ में नया मामला आने के बाद इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। अब प्रदेश में 94 रेड जोन हो गए हैं। 

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले का एक जूनियर डॉक्टर मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। डॉक्टर के संपर्क में आए करीब 30 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। इसमें ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी हैं। स्किम्स में मंगलवार को 11 पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए। अभी तक शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ  मेडिकल साइंसेज (स्किम्स) में 4,538 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 211 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्किम्स के नोडल अफसर गुलाम हसन यतू ने बताया कि बारामुला जिले का एक डॉक्टर मंगलवार को पॉजिटिव पाया गया। 

उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। यह डॉक्टर पिछले कुछ दिनों से क्वारंटीन में था और इसके सैंपल लिए गए थे। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जीएमसी, बारामुला के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मसूद ने बताया कि संक्रमित डॉक्टर उनके यहां कार्यरत है। डॉक्टर कैसे संक्रमित हुआ, इसका अभी पता नहीं चल है लेकिन लग रहा है कि वह गलती से किसी के संपर्क में आ गया होगा।

मंगलवार को सात संक्रमित मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इनमें सीडी अस्पताल जम्मू से एक, जिला अस्पताल गांदरबल से दो, स्किम्स बेमिना से तीन और स्किम्स सौरा से एक मरीज को घर भेजा गया। अब तक कुल 81 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इनमें जम्मू संभाग में 17 और कश्मीर संभाग में 64 मरीज हैं। जम्मू संभाग में एक और कश्मीर में अब तक 4 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

शोपियां के एक गांव में मिले आठ संक्रमित
घाटी में मिले 11 नए मरीजों में 10 मरीज शोपियां जिले में पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक ही गांव से आठ मरीज हैं। इस गांव में अब तक 20 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिले में पॉजिटिव मामले 30 हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि जिले में सोमवार तक 22 मामले थे, इनमें से दो को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। मंगलवार को सामने आए आठ मामलों के साथ यह गांव जिले का सबसे ज़्यादा संक्रमित मरीजों वाला गांव बन गया है। जिले में बड़े स्तर पर कांटेक्ट ट्रेसिंग जारी है। 

719 नए लोग निगरानी में लिए 
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को 719 लोग निगरानी में लिए गए। अब तक पॉजिटिव, उनके संपर्क और विदेश यात्रा वाले 6, 493 लोग निगरानी में लिए जा चुके हैं। इसमें 6,032 को घर पर क्वारंटीन, 294 को अस्पताल में आइसोलेशन, 248 को अस्पताल में क्वारंटीन और 17,421 को घर पर सर्विलांस पर लिया गया है। इनमें 38,493 लोगों ने सर्विलांस अवधि पूरी कर ली है। अब तक 9,220 सैंपल में से 8,840 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

जम्मू संभाग के कठुआ जिले में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। पिछले एक माह से यह जिला इस वायरस के संक्रमण से बचा हुआ था। मंगलवार को यहां पहला मरीज सामने आया। इसके अलावा कश्मीर में पहला डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हुआ है। 

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इनमें एक कठुआ और बाकी कश्मीर संभाग के हैं। इसके साथ ही प्रदेश में 380 (56 जम्मू और 324 कश्मीर संभाग) मरीज हो गए हैं। इनमें से 294 सक्रिय हैं। जम्मू संभाग में 38 और कश्मीर संभाग में 256 मामले सक्रिय हैं। कठुआ में नया मामला आने के बाद इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। अब प्रदेश में 94 रेड जोन हो गए हैं। 

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले का एक जूनियर डॉक्टर मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। डॉक्टर के संपर्क में आए करीब 30 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। इसमें ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी हैं। स्किम्स में मंगलवार को 11 पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए। अभी तक शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ  मेडिकल साइंसेज (स्किम्स) में 4,538 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 211 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्किम्स के नोडल अफसर गुलाम हसन यतू ने बताया कि बारामुला जिले का एक डॉक्टर मंगलवार को पॉजिटिव पाया गया। 

उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। यह डॉक्टर पिछले कुछ दिनों से क्वारंटीन में था और इसके सैंपल लिए गए थे। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जीएमसी, बारामुला के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मसूद ने बताया कि संक्रमित डॉक्टर उनके यहां कार्यरत है। डॉक्टर कैसे संक्रमित हुआ, इसका अभी पता नहीं चल है लेकिन लग रहा है कि वह गलती से किसी के संपर्क में आ गया होगा।


आगे पढ़ें

सात और को अस्पताल से छुट्टी, कुल 81 मरीज हुए स्वस्थ




Source link

Leave a comment