न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Updated Fri, 29 May 2020 12:20 AM IST
ख़बर सुनें
मध्यप्रदेश में आकाशीय बिजली ने तीन लोगों की जान ले ली। यह हादसा छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर खजुराहो थाना इलाके के चितरई गांव में हुआ। यहां बृहस्पतिवार की शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई।
दरअसल खजुराहो से छह से सात युवक चितरई गांव में पिकनिक मना रहे थे। इस दौरान मौसम खराब हुआ और बिजली गिरने लगी। खजुराहो के एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल ने कहा कि इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से इनमें से तीन युवकों की मौत हो गई।
मरने वाले युवकों में 20 साल का शिवांग खरे, 20 वर्षीय अजय साहू और 23 साल का मोहित अग्रवाल शामिल हैं। ये तीनों युवक खजुराहो के सेवाग्राम के रहने वाले हैं।