एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Fri, 29 May 2020 12:24 AM IST
टेलीविजन ने मशहूर रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के प्रतियोगी रहे डॉ. रवि मोहन सैनी ने मंगलवार को पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक (एसपी)bके रूप में पदभार संभाला। साल 2001 में रवि ने कौन बनेगा करोड़पति जूनियर के दौरान सभी 15 सवालों का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये जीते थे।