ख़बर सुनें
असम में सुरक्षा बलों ने कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ) के एरिया कमांडर सहित सात नक्सलियों को कोकराझार जिले के चक्रशिला संरक्षित वनक्षेत्र से गिरफ्तार किया है। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर असम पुलिस और सेना की टीम गठित की गई थी। इस टीम ने केएलओ में नक्सलियों की भर्ती करने वाले मॉड्यूल का पर्दाफाश किया तथा सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए नक्सलियों में ऑपरेशनल हेड लंकेश्वर कोच उर्फ लाम्बू,( लोअर असम का एरिया कमांडर) भी शामिल है। इसके अलवा बांग्लादेश में प्रशिक्षित चार और दो नए भर्ती किए गए नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया गया है।
रक्षा प्रवक्ता के अनुसार केएलओ का यह मॉड्यूल गत वर्ष दिसंबर महीने से भर्ती अभियान चला रहा था। इसे असम के निचले हिस्सा का एरिया कमांडर एवं म्यांमार में प्रशिक्षित लंकेश्वर कोच उर्फ लंबू संचालित कर रहा था। उन्होंने बताया कि इन नक्सलियों के खिलाफ पिछले दो महीनों से अभियान चलाया जा रहा था, जिसके कारण वे स्थानीय युवकों से संपर्क नहीं बना पा रहे थे। जंगल में एक बैठक करते समय इन सभी को गिरफ्तार किया गया।