Jammu And Kashmir Terrorists Killed Kashmiri Pandit Sarpanch At Main Road Lukbawan In Anantnag District – घाटी में कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या, आतंकियों ने घर के पास मारी गोलियां, सर्च ऑपरेशन चलाया




अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Updated Mon, 08 Jun 2020 11:02 PM IST

लाल जैकेट में मृतक अजय पंडित (फाइल फोटो )
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार की शाम आतंकियों ने कश्मीरी पंडित सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि, अभी किसी भी आतंकी संगठन ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 

पुलिस के अनुसार मारे गए सरपंच की शिनाख्त अजय पंडित के रूप में हुई है। वह लरकीपोरा इलाके से सरपंच थे। कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे अजय पर आतंकियों ने शाम छह बजे घर के पास ही हमला किया। 

उन्हें लक्ष्य कर बरसाई गई गोलियां लगने से अजय घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद आतंकी मौके से भाग निकले। उन्हें तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आतंकियों की तलाश में आस-पास के इलाकों को सुरक्षा बलों ने घेर लिया। 
 
पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया ताकि आतंकियों का पता लगाया जा सके। कांग्रेस ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि अजय कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता थे। आतंकियों ने कायरतापूर्ण कार्य किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
 

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार की शाम आतंकियों ने कश्मीरी पंडित सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि, अभी किसी भी आतंकी संगठन ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 

पुलिस के अनुसार मारे गए सरपंच की शिनाख्त अजय पंडित के रूप में हुई है। वह लरकीपोरा इलाके से सरपंच थे। कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे अजय पर आतंकियों ने शाम छह बजे घर के पास ही हमला किया। 

उन्हें लक्ष्य कर बरसाई गई गोलियां लगने से अजय घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद आतंकी मौके से भाग निकले। उन्हें तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आतंकियों की तलाश में आस-पास के इलाकों को सुरक्षा बलों ने घेर लिया। 

 




Source link

Leave a comment