बीबीसी हिंदी, Updated Wed, 29 Apr 2020 09:54 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया। वह 53 साल के थे और लंबे समय से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम के कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उनके परिवार में पत्नी सुतापा और दो बेटे बाबिल और अयान हैं।
Ai đang tìm hiểu chủ đề này nên đọc kỹ bài này.