एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Wed, 06 May 2020 10:01 AM IST
पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन के चलते सब ठप पड़ा है और इसका गहर असर सिनेमा पर भी देखने को मिला है। चूंकि सिनेमा बंद है तो ऐसे में हम आपको सिनेमा से जुड़े अलग- अलग किस्सों से रूबरू करवा रहे हैं। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आज बात करते हैं गुरु दत्त और देव आनंद की।
Nội dung rõ ràng và dễ hiểu, mình học được nhiều điều.