रोहिताश सिंह परमाक, मुंबई, Updated Sat, 18 Apr 2020 05:12 PM IST
मात्र 16 बरस की बाली उम्र में हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की गिनती उस समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में की जाती है। कानपुर में पैदा हुईं पूनम आज 58 साल की हो गई हैं लेकिन उनकी त्वचा से उनकी उम्र का पता आज भी नहीं चलता। सन 77 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद पूनम के पीछे फिल्मों की लाइन लग गई। उन्होंने फिल्मों में खुद के तो किरदार किए ही साथ ही कई अभिनेत्रियों के किरदार छीन भी लिए। अपने करियर की दूसरी ही फिल्म ‘नूरी’ में इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामित किया गया। फिल्मों के साथ इन्होंने थिएटर और छोटे पर्दे पर भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा। आज हम आपको इसी बेहतरीन अभिनेत्री के 10 दमदार किरदारों के बारे में बताते हैं।
Cảm ơn vì bài viết quá chất lượng.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
https://co88.org Lừa đảo nội dung đồi trụy