Inter-state Bus Service Started In Haryana From Tomorrow – हरियाणा में आज से अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू, ऑनलाइन मिलेगी टिकट, गांवों में भी दौड़ेंगी




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Wed, 03 Jun 2020 12:22 AM IST

हरियाणा रोडवेज।
– फोटो : फाइल फोटो

ख़बर सुनें

अनलॉक-वन में हरियाणा सरकार अपनी बस सेवाओं को विस्तार देने में जुट गई है। राज्य के भीतर कई जिलों में कुछ बसों को चलाने के बाद अब गांव के 200 से अधिक रूटों पर भी बसें चलेंगी। बसें शाम को जिस गांव में अपना आखिरी फेरा लगाएंगे, उसी गांव में उन बसों का ठहराव होगा। वापस आने की बजाय ये बसें सुबह यात्रियों को उस गांव से लेकर वापस लौटेंगी।

गांव के रूट जिलों में तय किए गए हैं। इनकी संख्या जिलों के रोडवेज विभाग के महाप्रबंधकों द्वारा धीरे-धीरे बढ़ाई जाएंगी। इसके अलावा लगभग सभी जिलों से 150 रूटों पर आज (तीन जून) से लांग रूट की बसें भी शुरू हो जाएंगी। विभिन्न जिलों से ये बसें देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, अलीगढ़, अलवर, मथुरा, अजमेर, जयपुर, चूरु, सूरतगढ़, जालंधर, होशियारपुर, सरदूलगढ़, आगरा, बालसमंद, पटियाला,अमृतसर व कटड़ा इत्यादि रूटों पर तक जाएंगी। दूसरे राज्यों में चलने वाली लांग रूट बसों में बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन होंगी। 

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में अब बिना मास्क मिले तो देना होगा 500 रुपये जुर्माना, आदेश जारी

हरियाणा परिवहन विभाग के पोर्टल पर इसकी बुकिंग बुधवार से खुल जाएगी। टाइम टेबल भी पोर्टल पर मौजूद होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के चलते एक बस में यात्रियों की संख्या 30 से 35 ही रहेगी। इसके अलावा प्रदेश में विभिन्न जिलों में भी बस सेवा को और विस्तार दिया जाएगा। एक जिले से दूसरे जिलों में बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 

कुल मिलाकर अनलॉक-वन में हरियाणा रोडवेज की 400 से अधिक रूटों पर आज से बसें चलनी शुरू होंगी। इसके अलावा सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को भी निर्देश दे दिए गए हैं कि उनके जिलों में जो भी लोकल रूट उन्हें ऐसा प्रतीत होता है, जहां यात्रियों की संख्या अधिक है। वे वहां सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल के तहत बसें शुरू कर सकते हैं। 

ग्रामीण व लोकल बसों में बुकिंग ऑफलाइन ही रहेगी। यानी यात्रियों को बस में ही टिकट मिलेगी। बताते चलें कि लॉकडाउन में बस सेवा बंद होने की वजह से हरियाणा रोडवेज विभाग करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहा है। सरकार को इससे बहुत ज्यादा राजस्व नुकसान हुआ है। इसलिए सरकार अब चाहती है कि धीरे-धीरे बस सेवा को बहाल किया जाए। ताकि यात्रियों को भी सुविधा मिले और सरकार का भी राजस्व बढ़े।

सार

  • तीन जून से दूसरे राज्यों में जाने वाली 150 लांग रूट की बसों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी
  • सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 30 से 35 यात्रियों को भी बिठाया जाएगा
  • आज से हरियाणा और दूसरे राज्यों में कुल मिलाकर 400 से अधिक रूटों पर बसें चलेंगी

विस्तार

अनलॉक-वन में हरियाणा सरकार अपनी बस सेवाओं को विस्तार देने में जुट गई है। राज्य के भीतर कई जिलों में कुछ बसों को चलाने के बाद अब गांव के 200 से अधिक रूटों पर भी बसें चलेंगी। बसें शाम को जिस गांव में अपना आखिरी फेरा लगाएंगे, उसी गांव में उन बसों का ठहराव होगा। वापस आने की बजाय ये बसें सुबह यात्रियों को उस गांव से लेकर वापस लौटेंगी।

गांव के रूट जिलों में तय किए गए हैं। इनकी संख्या जिलों के रोडवेज विभाग के महाप्रबंधकों द्वारा धीरे-धीरे बढ़ाई जाएंगी। इसके अलावा लगभग सभी जिलों से 150 रूटों पर आज (तीन जून) से लांग रूट की बसें भी शुरू हो जाएंगी। विभिन्न जिलों से ये बसें देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, अलीगढ़, अलवर, मथुरा, अजमेर, जयपुर, चूरु, सूरतगढ़, जालंधर, होशियारपुर, सरदूलगढ़, आगरा, बालसमंद, पटियाला,अमृतसर व कटड़ा इत्यादि रूटों पर तक जाएंगी। दूसरे राज्यों में चलने वाली लांग रूट बसों में बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन होंगी। 

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में अब बिना मास्क मिले तो देना होगा 500 रुपये जुर्माना, आदेश जारी

हरियाणा परिवहन विभाग के पोर्टल पर इसकी बुकिंग बुधवार से खुल जाएगी। टाइम टेबल भी पोर्टल पर मौजूद होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के चलते एक बस में यात्रियों की संख्या 30 से 35 ही रहेगी। इसके अलावा प्रदेश में विभिन्न जिलों में भी बस सेवा को और विस्तार दिया जाएगा। एक जिले से दूसरे जिलों में बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 

कुल मिलाकर अनलॉक-वन में हरियाणा रोडवेज की 400 से अधिक रूटों पर आज से बसें चलनी शुरू होंगी। इसके अलावा सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को भी निर्देश दे दिए गए हैं कि उनके जिलों में जो भी लोकल रूट उन्हें ऐसा प्रतीत होता है, जहां यात्रियों की संख्या अधिक है। वे वहां सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल के तहत बसें शुरू कर सकते हैं। 

ग्रामीण व लोकल बसों में बुकिंग ऑफलाइन ही रहेगी। यानी यात्रियों को बस में ही टिकट मिलेगी। बताते चलें कि लॉकडाउन में बस सेवा बंद होने की वजह से हरियाणा रोडवेज विभाग करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहा है। सरकार को इससे बहुत ज्यादा राजस्व नुकसान हुआ है। इसलिए सरकार अब चाहती है कि धीरे-धीरे बस सेवा को बहाल किया जाए। ताकि यात्रियों को भी सुविधा मिले और सरकार का भी राजस्व बढ़े।




Source link

Leave a comment