न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Updated Wed, 03 Jun 2020 12:36 PM IST
मध्यप्रदेश राजभवन
– फोटो : governor.mp.gov.in
ख़बर सुनें
राजभवन के सचिव मनोहर दुबे ने एक दिन पहले आदेश जारी करके राजभवन परिसर को कंटेंटमेंट मुक्त घोषित किया था। लेकिन इसके अगले ही दिन मंगलवार को राजभवन परिसर में एक कर्मचारी पॉजिटिव मिला है।
इसे मिलाकर राजभवन के संक्रमितों की संख्या 11 हो गई है। विधानसभा कार्यवाही की रिपोर्ट करने वाले पत्रकार की पत्नी एक अस्पताल में स्टाफ नर्स है और उसे पिछले हफ्ते कोरोना से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद शनिवार को पूरे परिवार की कोरोना जांच हुई। इसके बाद पत्रकार विधानसभा सचिवालय पहुंचा और अपने तीन अन्य साथियों से मिला।
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश: राजभवन हुआ कंटेनमेंट मुक्त, बिना अनुमति किसी भी व्यक्ति का नहीं होगा आवागमन
इन सभी की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही प्रदेश की राजधानी में संक्रमितों की संख्या 1695 हो गई है। इसके अलावा मंगलवार को 33 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
वहीं, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,07,615 हो गई है, जिनमें से 1,01,497 सक्रिय मामले हैं। 1,00,303 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 5,815 लोगों की मौत हो चुकी है।