India Lockdown, Cm Uddhav Thackeray Demands Special Trains For Migrant Laborers Stuck In Maharashtra – महाराष्ट्र में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए चलाएं स्पेशल ट्रेन, सीएम उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से की मांग




अमर उजाला नेटवर्क, मुंबई
Updated Wed, 22 Apr 2020 12:37 AM IST

ख़बर सुनें

प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए महाराष्ट्र सरकार जल्दबाजी में आ गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से कहा है कि लॉकडाउन की वजह से महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के बारे में विचार हो। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार को लगता है कि 30 अप्रैल के बाद 15 मई तक कोरोना का प्रभाव बढ़ने वाला है तो यहां फंसे दूसरे राज्यों के मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की जाए।

केंद्रीय अतिरिक्त सचिव मनोज जोशी के नेतृत्व में पांच सदस्यों की केंद्रीय टीम महाराष्ट्र पहुंची है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ठाकरे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस टीम के साथ चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार दूसरे राज्यों के मजदूरों के रहने-खाने की व्यवस्था कर रही है लेकिन वे अपने घर जाना चाहते हैं। इसको लेकर वे आंदोलन पर उतारू हो जाते हैं। केंद्र सरकार सारी एहतियात बरतते हुए मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने पर विचार करे।

 80 फीसदी मरीजों में नही दिख रहे लक्षण

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय टीम से कहा कि राज्य में 80 फीसदी कोरोना मरीजों में लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रसार दुबई व अमेरिका से हुआ है। अमेरिका की स्थिति पता है। लेकिन दुबई में इसके इलाज के लिए क्या किया जा रहा है यह पता नहीं है। इसका अध्ययन होना चाहिए। ठाकरे ने कहा कि हमें पीपीई किट और वेंटिलेटर आदि की जरूरत है। केंद्र सरकार महाराष्ट्र सरकार की मांगे पूरी करें। 

प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए महाराष्ट्र सरकार जल्दबाजी में आ गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से कहा है कि लॉकडाउन की वजह से महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के बारे में विचार हो। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार को लगता है कि 30 अप्रैल के बाद 15 मई तक कोरोना का प्रभाव बढ़ने वाला है तो यहां फंसे दूसरे राज्यों के मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की जाए।

केंद्रीय अतिरिक्त सचिव मनोज जोशी के नेतृत्व में पांच सदस्यों की केंद्रीय टीम महाराष्ट्र पहुंची है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ठाकरे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस टीम के साथ चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार दूसरे राज्यों के मजदूरों के रहने-खाने की व्यवस्था कर रही है लेकिन वे अपने घर जाना चाहते हैं। इसको लेकर वे आंदोलन पर उतारू हो जाते हैं। केंद्र सरकार सारी एहतियात बरतते हुए मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने पर विचार करे।

 80 फीसदी मरीजों में नही दिख रहे लक्षण

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय टीम से कहा कि राज्य में 80 फीसदी कोरोना मरीजों में लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रसार दुबई व अमेरिका से हुआ है। अमेरिका की स्थिति पता है। लेकिन दुबई में इसके इलाज के लिए क्या किया जा रहा है यह पता नहीं है। इसका अध्ययन होना चाहिए। ठाकरे ने कहा कि हमें पीपीई किट और वेंटिलेटर आदि की जरूरत है। केंद्र सरकार महाराष्ट्र सरकार की मांगे पूरी करें। 




Source link

Leave a comment