अमर उजाला नेटवर्क, शोपियां
Updated Wed, 22 Apr 2020 12:39 AM IST
ख़बर सुनें
दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके में मंगलवार की रात आतंकियों के साथ मुठभेड़ की खबर है। माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकी घिरे हुए हैं। दोनों ओर से जोरदार फायरिंग चल रही है।
सुरक्षा बलों को सूचना मिली कि इलाके के मेलहूरा गांव में आतंकी मौजूद हैं। इस सूचना पर सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ तथा एसओजी की टीम ने गांव की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया।
घेरा सख्त होता देख एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। पहले तो सुरक्षा बलों ने उन्हें समर्पण के लिए कहा। इसके बाद भी आतंकियों ने गोलीबारी जारी रखी तो सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
फिलहाल किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है ताकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकी भाग न निकलें।