अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Mon, 27 Apr 2020 12:07 PM IST
पाकिस्तान और भारत के बीच सन 47 से चली आ रही खींचतान के किस्सों से हिंदी सिनेमा को बहुत फायदा होता रहा है। टीवी चैनलों पर इन दिनों कोरोना छाया हुआ है तो पाकिस्तान पर होने वाली बिना बात की बहसें फिलहाल हाशिए पर हैं। कोरोना काल में सबसे ज्यादा अहम सवाल है कि घर पर हम कितने दिनों तक और खुद पर काबू रख सकेंगे लेकिन कोरोना से लड़ने का इसके अलावा दूसरा कोई चारा भी नहीं है। अगर आपके भीतर आ रहा है गुस्से का उबाल और आपके सामने हैं इसे जाहिर करने का बड़ा सवाल, तो आप देखिए वे फिल्में जिन्होंने पर्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ मचाया सबसे बड़ा बवाल। आपके खून की रफ्तार भी इन फिल्मों से तेज होगी और गुस्सा भी थोड़ा कम होगा।