बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 09 May 2020 05:56 PM IST
ख़बर सुनें
वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही निजी क्षेत्र की आईसीआईसीआई बैंक के लिए शानदार रही। इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बैंक का एकल शुल्क लाभ 26 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान कंपनी को 1,221 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। इसकी तुलना अगर पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से की जाए तो इस दौरान बैंक ने 969 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 23,443.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक की कुल आय 20,913.82 करोड़ रुपये थी।
संपत्ति की बात की जाए, तो 31 मार्च, 2020 तक आईसीआईसीआई बैंक की एनपीए कुल ऋण का 5.53 फीसदी थी। वहीं, 31 मार्च, 2019 तक बैंक का सकल एनपीए 6.70 फीसदी था। वहीं, बैंक का शुद्ध एनपीए 1.41 फीसदी पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2.06 फीसदी के स्तर पर था।