एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 25 May 2020 11:11 AM IST
ख़बर सुनें
दरअसल इस विवाद की शुरुआत हिलेरी के एक वीडियो से हुई जिसे उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया था। इस वीडियो में उनका बेटा लुका क्रूज नग्न अवस्था में लेटा था। हालाकि उसने अपने शरीर के प्राइवेट पार्ट्स को ढक रखा था।
इस पूरे विवाद के बाद हिलेरी ने ट्रोल करने वालों को एक ट्वीट कर जवाब दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे पता है कि हर कोई इस समय ऊब गया है…लेकिन यह वास्तव में घृणित है। जिसने भी इस सपने को देखा और इस कचरे को ब्रह्मांड में फैलाया, उसे अपने बेकार फोन से एक ब्रेक लेना चाहिए। हो सकता है कि ये उसका शौक हो।’
Everyone bored af right now I know..but this is actually disgusting….. whoever dreamed this one up and put this garbage into the universe should take a break from their damn phone. Maybe get a hobby
— Hilary Duff (@HilaryDuff) May 23, 2020
साल 2000 में मेडिकल ड्रामा ‘शिकागो होप’ से एक्टिंग करियर शुरू करने वालीं हिलेरी को 2001 में टीवी सीरीज ‘लिजी मैकग्वायर’ से प्रसिद्धि मिली। इस सीरीज पर 2003 में फिल्म भी बन चुकी है। एक्टिंग से इतर हिलेरी अपनी आवाज से भी लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुकी हैं। 2002 में हिलेरी ने ‘सांटा क्लाउज लेन’ से म्यूजिकल करियर की शुरुआत की थी।