Haryana Increased Strictness On Borders Of Up, Himachal, Rajasthan And Punjab – आपात सेवा में लगे केंद्रीय कर्मचारियों का हरियाणा बॉर्डर पर होगा टेस्ट, रिपोर्ट निगेटिव आने पर मिलेगा प्रवेश




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Fri, 01 May 2020 11:34 PM IST

हरियाणा ने बॉर्डर पर बढ़ाई सख्ती।

ख़बर सुनें

हरियाणा में कोरोना के खतरे को भांपते हुए सरकार ने आपातकालीन सेवाओं में लगे केंद्र सरकार के पासधारकों के लिए बार्डर पर ही रैपिड टेस्ट के आदेश दिए हैं। इन कर्मचारियों का बार्डर पर टेस्ट होगा और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही हरियाणा में एंट्री कर सकेंगे। गृह मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेस में यह बात स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पासधारक पॉजिटिव आता है तो उसे वापस भेज दिया जायगा।

सरकार के आदेश के बाद दिल्ली से सटे सभी बार्डरों पर डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई है। विज का कहना है कि दिल्ली से सटे हेाने के कारण हरियाणा के में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोनीपत और झज्जर हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में यहां 30 से अधिक केस सामने आ चुके हैं। 

गृह मंत्री के मुताबिक दिल्ली की वजह से ही हरियाणा में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पहले तब्लीगी जमाती आए और अब वहां के कर्मचारियों व दुकानदारों से संक्रमण फैल रहा है। विज ने कहा कि यदि दिल्ली की केजरीवाल सरकार जमात के लोगों को दिल्ली में ही रोक लेती तो हरियाणा में स्थिति भयावह न होती। 

गृहमंत्री ने बताया कि दिल्ली की तरह से पंजाब, चंडीगढ़ हिमाचल, यूपी व राजस्थान बॉर्डर पर भी पूरी सख्ती बरती जा रही है। इन राज्यों की सीमाओं पर हरियाणा की ओर से पूरी तरह से नाकाबंदी की गई है और किसी को भी बिना पास एंट्री नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ और पंजाब में भी कोरोना का कहर बढ़ रहा है। ऐसे में इन दोनों राज्यों की सीमाओं पर अलग से सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं। विज ने कहा कि राज्यों की किसी भी सीमा पर हालात सुधरने तक छूट नहीं दी जाएगी। 

नांदेड़ से आए श्रद्धालुओं पर भी नजर
नांदेड़ से आने वाले श्रद्धालुओं पर भी नजर रखने के लिए स्थानीय प्रशासन को बोल दिया गया हे। सभी डीसी और एसपी इस जांच में लगे हैं कि उनके यहां कितने श्रद्धालु आए हैं। सिरसा में दो मामले संज्ञान में आए हैं। जिसके बाद उनसे संबंधित लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। 

सार

  • सरकार ने रेपिड टेस्ट किया जरूरी दिल्ली के साथ सटे क्षेत्रों में डॉक्टर तैनात।
  • उत्तर प्रदेश, हिमाचल, राजस्थान और पंजाब के बार्डर पर भी सख्ती बढ़ाई।

विस्तार

हरियाणा में कोरोना के खतरे को भांपते हुए सरकार ने आपातकालीन सेवाओं में लगे केंद्र सरकार के पासधारकों के लिए बार्डर पर ही रैपिड टेस्ट के आदेश दिए हैं। इन कर्मचारियों का बार्डर पर टेस्ट होगा और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही हरियाणा में एंट्री कर सकेंगे। गृह मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेस में यह बात स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पासधारक पॉजिटिव आता है तो उसे वापस भेज दिया जायगा।

सरकार के आदेश के बाद दिल्ली से सटे सभी बार्डरों पर डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई है। विज का कहना है कि दिल्ली से सटे हेाने के कारण हरियाणा के में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोनीपत और झज्जर हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में यहां 30 से अधिक केस सामने आ चुके हैं। 

गृह मंत्री के मुताबिक दिल्ली की वजह से ही हरियाणा में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पहले तब्लीगी जमाती आए और अब वहां के कर्मचारियों व दुकानदारों से संक्रमण फैल रहा है। विज ने कहा कि यदि दिल्ली की केजरीवाल सरकार जमात के लोगों को दिल्ली में ही रोक लेती तो हरियाणा में स्थिति भयावह न होती। 

गृहमंत्री ने बताया कि दिल्ली की तरह से पंजाब, चंडीगढ़ हिमाचल, यूपी व राजस्थान बॉर्डर पर भी पूरी सख्ती बरती जा रही है। इन राज्यों की सीमाओं पर हरियाणा की ओर से पूरी तरह से नाकाबंदी की गई है और किसी को भी बिना पास एंट्री नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ और पंजाब में भी कोरोना का कहर बढ़ रहा है। ऐसे में इन दोनों राज्यों की सीमाओं पर अलग से सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं। विज ने कहा कि राज्यों की किसी भी सीमा पर हालात सुधरने तक छूट नहीं दी जाएगी। 

नांदेड़ से आए श्रद्धालुओं पर भी नजर
नांदेड़ से आने वाले श्रद्धालुओं पर भी नजर रखने के लिए स्थानीय प्रशासन को बोल दिया गया हे। सभी डीसी और एसपी इस जांच में लगे हैं कि उनके यहां कितने श्रद्धालु आए हैं। सिरसा में दो मामले संज्ञान में आए हैं। जिसके बाद उनसे संबंधित लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। 




Source link

Leave a comment