एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Thu, 07 May 2020 10:18 AM IST
जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में बीते दिनों भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। हंदवाड़ा के चंजी मोहल्ला इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए, लेकिन शहीद हुए जवानों को लेकर पूरे देश में शोक का माहौल है। इन शहीदों को सोशल मीडिया के हर कोई श्रद्धांजलि दे रहा है। इस बीच बॉलीवुड के कई सितारों ने भी हंदवाड़ा मुठभेड़ की आलोचना की और शहीद हुए जवानों पर शोक जताया।