Guna Bus Accident : Uttarakhand 12 Migrants Injured During Mishap – Lockdown: उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर पुणे से लौट रही बस गुना में दुर्घटनाग्रस्त, 12 लोग घायल




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गरुड़ (बागेश्वर)
Updated Fri, 15 May 2020 12:09 AM IST

ख़बर सुनें

पुणे से उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र के प्रवासियों को लेकर आ रही बस मध्य प्रदेश के गुना जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पुणे के चालक समेत जिले के कुल 12 लोग घायल हुए हैं। इनमें चालक समेत गरुड़ के चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

उत्तराखंड के प्रवासी बृहस्पतिवार को दो बसों में सवार होकर पुणे से बागेश्वर आ रहे थे। रात करीब 8:30 बजे मध्य प्रदेश के गुना जिले में इनकी एक बस ट्राले से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार बागेश्वर जिले के गरुड़ के जवणा स्टेट निवासी नंदन सिंह, ग्राम पईयां निवासी दिनेश परिहार और उनकी पत्नी विमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।

इनके अलावा विमला देवी की पुत्री रोशनी, पईयां के ही लक्ष्मण परिहार, ग्राम कुलाब निवासी महेश सिंह, यहीं के खड़क सिंह और ग्राम मैगडी स्टेट निवासी गिरीश सिंह बोरा भी घायल हुए हैं। तीन अन्य के नाम पता नहीं चल पाए हैं। इन सभी को गुना के अस्पताल पहुंचाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि उनकी गुना के यातायात निरीक्षक से बात हुई है। टीआई ने बताया कि चार की हालात गंभीर बनी है।

सार

  • कुल 12 लोग थे सवार, पुणे के चालक समेत 3 गंभीर घायल

विस्तार

पुणे से उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र के प्रवासियों को लेकर आ रही बस मध्य प्रदेश के गुना जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पुणे के चालक समेत जिले के कुल 12 लोग घायल हुए हैं। इनमें चालक समेत गरुड़ के चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

उत्तराखंड के प्रवासी बृहस्पतिवार को दो बसों में सवार होकर पुणे से बागेश्वर आ रहे थे। रात करीब 8:30 बजे मध्य प्रदेश के गुना जिले में इनकी एक बस ट्राले से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार बागेश्वर जिले के गरुड़ के जवणा स्टेट निवासी नंदन सिंह, ग्राम पईयां निवासी दिनेश परिहार और उनकी पत्नी विमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।


आगे पढ़ें

तीन के नाम का नहीं चल पा रहा पता




Source link

Leave a comment