अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Updated Mon, 18 May 2020 01:10 PM IST
ग्रेटर नोएडा के ओप्पो मोबाईल कंपनी में कार्य करते कर्मचारी (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
चीनी मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता ओप्पो कंपनी ने बयान जारी कर बताया है कि उसने नोएडा स्थित अपनी फैक्टरी में काम रोक दिया है। कंपनी ने बताया कि जब तक उसके सभी 3,000 कर्मचारियों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच पूरी नहीं हो जाती, फैक्टरी में काम बंद रहेगा।
कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने के बाद करीब 30 फीसदी कर्मचारियों के साथ 8 मई को परिचालन फिर से शुरू किया था। कंपनी ने कोरोना वायरस परीक्षण के लिए उन सभी कर्मचारियों के सैंपल भेजे हैं, जिन्हें काम में शामिल होना है।
ओप्पो ने रविवार देर रात एक बयान में कहा, ‘‘अपने सभी कर्मचारियों और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हमने ग्रेटर नोएडा स्थित विनिर्माण संयंत्र में सभी तरह का परिचालन रोक दिया है और 3,000 से अधिक कर्मचारियों के लिए कोविड-19 जांच शुरू की है, जिसके परिणाम की प्रतीक्षा है।’’
कंपनी ने कहा कि सिर्फ नकारात्मक परीक्षण परिणाम वाले कर्मचारियों को ही फिर से काम करने की इजाजात दी जाएगी।
As an organization that places the safety of all our employees and citizens at the forefront, we have suspended all operations at our manufacturing facility in Greater Noida and initiated #COVID19 testing for 3000+ employees, for which results are awaited: OPPO India https://t.co/6cGzM4ZDOx
— ANI UP (@ANINewsUP) May 18, 2020