न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 08 Jun 2020 01:15 AM IST
सफदरजंग अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
सिद्दीकी ने ट्वीट कर कहा कि दुर्भाग्य से मेरी भतीजी की सफदरजंग हॉस्पिटल में मौत हो गई है। अस्पताल में हालत बहुत खराब है। कई लोग मर रहे हैं।
Unfortunately my niece MumMun expired few minutes back in Safdarjang Hospital. I thank for all your concern but situation in the hospital is pathetic, many people dyeing. https://t.co/QMJbiTEr38
— shahid siddiqui (@shahid_siddiqui) June 7, 2020
पूर्व सांसद ने लिखा कि मेरी भतीजी को तेज बुखार था और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। हम उसे कई अस्पतालों में ले गए। लेकिन उसे कहीं भर्ती नहीं किया गया। सिद्दीकी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा- आखिर हम किस तरह की व्यवस्था चला रहे हैं?
गौरतलब है कि कोरोना के चलते दिल्ली के अस्पतालों में बेड की किल्लत तो है ही, मारामारी का भी माहौल है। दूसरी तरफ दिल्ली सरकार सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों पर भी मरीजों को दाखिल करने और उनका इलाज करने के लिए दबाव बना रही है। आदेश जारी कर रही है।
कहने को, दिल्ली सरकार की तरफ से कोशिशें की जा रही हैं कि सरकारी और निजी अस्पतालों में दिल्ली के लोगों को जगह मिल सके। इसी मंशा के साथ उसने रविवार को नए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। बावजूद इसके मरीजों को अस्पतालों से लौटाया जा रहा है। अस्पतालों के हालात को लेकर लोगों की व्यथाएं रोज सामने आ रही हैं।
एक ट्वीट में सिद्दीकी ने लिखा कि हमे राजनीति नहीं करनी चाहिए और न ही एक-दूसरे पर आरोप लगाने चाहिए। दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच बेहतर समन्वय की दरकार है।