न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 08 Jun 2020 01:37 AM IST
खास बातें
- आज से देश के कई हिस्सों में धार्मिक स्थल, मॉल और रेस्त्रां खोले जाएंगे
- लेकिन हर राज्य ने अपनी-अपनी गाइडलाइंस जारी की है
- ओडिशा में जनता के लिए सभी धार्मिक स्थल/पूजा स्थल, मॉल 30 जून तक बंद रहेंगे
- वहीं महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में धार्मिक स्थलों को खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।
- कोरोना संक्रमितों के मामले में देश पहुंचा 5 वें स्थान पर
- असम सरकार का बड़ा फैसला, हायर सेकेंडरी से लेकर पीजी तक प्रवेश शुल्क माफ
लाइव अपडेट
01:36 AM, 08-Jun-2020
आज से देश के कई हिस्सों में धार्मिक स्थल, मॉल और रेस्त्रां खोले जाएंगे
आज से देश के कई हिस्सों में धार्मिक स्थल, मॉल और रेस्त्रां खोले जाएंगे। लेकिन हर राज्य ने अपनी-अपनी गाइडलाइन जारी की है। ओडिशा में जनता के लिए सभी धार्मिक स्थल/पूजा स्थल30 जून, 2020 तक बंद रहेंगे। शॉपिंग मॉल भी इसी समय अवधि तक के लिए बंद रहेंगे। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में धार्मिक स्थलों को खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।
01:20 AM, 08-Jun-2020
छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की कुल संख्या 1073 हुई
छत्तीसगढ़ में 73 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 1073 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 803 हैः-राज्य स्वास्थ्य विभाग
Chhattisgarh reports 73 new #COVID19 positive cases, taking the total number of cases to 1073. Number of active cases stand at 803: State Health Department
— ANI (@ANI) June 7, 2020
01:09 AM, 08-Jun-2020
इंदौर में 36 और नए मामले
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 7 जून को कोरोना के 36 और नए मामले सामने आए। अब इंदौर में कुल संक्रमितों की संख्या 3785 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में एक लोग की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 157 हो गई हैः- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इंदौर
36 more people have tested positive for #Coronavirus in Indore district on June 7, taking the total number of positive cases to 3785. Death toll increased to 157 after one death was reported on June 7: Chief Medical and Health Officer, Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/qSoUkW5Ujo
— ANI (@ANI) June 7, 2020
12:02 AM, 08-Jun-2020
भारत में कोरोनाः असम सरकार का फैसला, हायर सेकेंडरी से लेकर पीजी तक प्रवेश शुल्क माफ
Assam Govt has made all admissions — from HS upto PG level including medical, engineering, polytechnic for academic year 2020-21, absolutely free.Under stress due to #COVID19, this shall be a big relief to families. All prospectus will be free: State Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/li1phnYFmE
— ANI (@ANI) June 7, 2020