Five People Killed In Etah Of Uttar Pradesh – एटा में एक ही परिवार के पांच लोग घर में मृत मिलने से सनसनी, मृतकों में दो मासूम भी शामिल




अमर उजाला नेटवर्क, एटा
Updated Sat, 25 Apr 2020 09:48 AM IST

घर के बाहर पुलिस और भीड़

घर के बाहर पुलिस और भीड़
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

उत्तर प्रदेश के एटा जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों के घर में मृ मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतकों में दो मासूम भी शामिल हैं। वारदात का पता उस वक्त चला जब शनिवार की सुबह दूध वाला आया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। 

एटा कोतवाली सिटी के श्रृंगार नगर में एक ही परिवार के पांच लोगों के घर में मृत मिले हैं। मृतकों में सेवानिवृत स्वस्थ निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद पचौरी, उनकी पुत्रवधू दिव्या पचौरी, दिव्या की बहन बुलबुल, आठ साल का बेटा आरुष और एक साल का बेटा आरव शामिल है। 

शनिवार की सुबह दूध वाला दूध देने पहुंचा, काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, इस पर उसने अंदर झांकर देखा तो वहां शव पड़े थे। सेवानिवृत स्वस्थ निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद पचौरी का बेटा दिवाकर उत्तराखंड के रुड़की में एक दवा कंपनी में काम करता है। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 




Source link

Leave a comment