ख़बर सुनें
हॉर्न ने शुक्रवार को लास वेगस के एक अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अपनी आखिरी सांस ली। सिगफ्रीड फिशबैकर ने एक बयान में कहा कि आज दुनिया ने जादू के महान शख्सियत को खो दिया है, लेकिन मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त को खोया है।
उन्होंने कहा कि जब हम दोनों मिले, तब से ही मैं जानता था कि मैं और रॉय साथ मिलकर दुनिया बदल देंगे। रॉय के बिना कोई सिगफ्रीड नहीं हो सकता।
बता दें कि वह अक्टूबर 2003 में घायल हो गए थे जब मॉन्टेक नामक एक बाघ ने लास वेगस के मिराज होटल-कैसीनो में मंच पर उन पर हमला किया था। हॉर्न को अपने पालतू जानवर चीता को जादू के करतबों में शामिल करने के लिए श्रेय दिया जाता है।
‘सिगफ्रीड एंड रॉय’ की जोड़ी लास वेगस में एक संस्थान बन गए, जहां उनके जादू और कलात्मकता ने लगातार भारी भीड़ को आकर्षित किया।