न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 10 May 2020 11:51 AM IST
दिल्ली एनसीआर में आंधी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
मौसम विभाग ने पहले ही इसे लेकर चेतावनी दी थी। विभाग ने पूर्वानुमान में बताया था कि शनिवार को गर्मी अधिक पड़ेगी, जिसके बाद रविवार को अचानक मौसम में बदलाव आएगा। संभावना है कि आंधी-बारिश के बाद तापमान में भी तीन-चार डिग्री की गिरावट आएगी।
फिलहाल दिल्ली एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखता रहेगा। बुधवार तक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। अगले दो दिनों तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी।
Dust storm envelops #Delhi in a sudden change of weather; Visuals from Gazipur flyover pic.twitter.com/iZZqzEldqw
— ANI (@ANI) May 10, 2020
इससे पहले गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बरसात ने मौसम का मिजाज बदल दिया था। बुधवार देर रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई थी। इसके साथ ही बादल गरजे और बिजली भी कड़की थी।
वहीं शुक्रवार को मौसम बिल्कुल गर्म था। दिन भर तेज धूप और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ाई थी। अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं हवा में 75 से 26 प्रतिशत तक नमी दर्ज की गई थी।