डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
सार
- डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्ज फ्लॉयड के लिए बताया अच्छा दिन
- अमेरिका में रोजगार के अवसर सभी को एक समान मिलेंगे- डोनाल्ड ट्रंप
- अमेरिका में बेरोजगारी दर 13.3 फीसदी नीचे गिरी
विस्तार
जॉर्ज फ्लॉयड को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक टिप्पणी की है। ट्रंप ने बीते शुक्रवार को जॉर्ज फ्लॉयड के लिए अच्छा दिन घोषित किया। डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़े पैमाने पर देश में रोजगार पैदा करने की बात कही और नस्लीय भेदभाव को खत्म करने के लिए कदम उठाने पर विचार करने को कहा। हालांकि डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार जो बाइडेन ने इस कथन को तुच्छ बताया है।
डोनाल्ड ट्रंप का ये बयान उस समय आया जब उनसे बेरोजगारी दर और गिरने पर सवाल पूछा गया, तब उन्होंने बात घुमाकर फ्लॉयड को लेकर कहा कि नस्ल, रंग, लिंग और धर्म से हटकर सभी लोगों को एक समान अवसर दिया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि हमने देखा कि पिछले हफ्ते क्या हुआ था लेकिन हम इसे भविष्य में नहीं होने देंगे।
आगे ट्रंप ने कहा कि ऊपर से जॉर्ज जब नीचे देखेगा तो कहेगा कि यह फैसला देश के लिए काफी अच्छा है। ट्रंप ने कहा कि यह जॉर्ज फ्लॉयड के लिए सबसे अच्छा दिन, हर किसी के लिए सबसे अच्छा दिन है, बराबरी के मायने में ये सबसे अच्छा दिन है। जॉर्ज फ्लॉयड एक अश्वेत अमेरिकी नागरिक था, जिसकी पिछले हफ्ते पुलिस की हिरासत में मौत हो गई। जिसके बाद अमेरिका में कई जगह दंगे और हिंसक प्रदर्शन होने लगे।
अमेरिका में बेरोजगारी दर 13.3 फीसदी नीचे गिर गया है, जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद से बेहतर बताया है। डोनाल्ड ट्रंप ने आंकड़ें जारी करते हुए कहा कि जल्द ही अमेरिका इस बुरे दौर से बाहर निकल जाएगा और जल्द ही सभी आर्थिक गतिविधियां वापस पटरी पर लौटेंगी।
बाइडेन ने ट्रंप के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जॉर्ज फ्लॉयड की बर्बरता से हत्या की गई थी और इस घटना में पूरा अन्याय हुआ था। जर्ज फ्लॉयड के आखिरी शब्द थे कि वो सांस नहीं ले पा रहे हैं, जो पूरे देश में गूंजे। बाइडेन ने आगे कहा कि जॉर्ज फ्लॉयड को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने जो भी कहा कि एक तुच्छ बयान के अतिरिक्त और कुछ नहीं है।
ट्रंप कैंपेन के संचार निदेशक टिम मुर्थाघ का कहना है कि रोजगार को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को मीडिया ने गलत तरीके से दिखाया है। टिम ने कहा कि ट्रंप के बयान का असल मतलब यह है कि जॉर्ज फ्लॉयड की मौत और अमेरिकी लोगों का एक साथ ये दर्शाता है कि कानून के तहत अमेरिका में हर किसी को एक समान अधिकार मिलने चाहिए।