Dgca Directs Airlines To Not Book Tickets Until Government Issues Order Regarding Flight Operations – सरकार के दखल के बाद डीजीसीए का एयरलाइंस को निर्देश, अभी बंद रखें टिकट बुकिंग




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 19 Apr 2020 10:46 PM IST

ख़बर सुनें

बता दें कि एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों के लिए चार मई और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एक जून की तिथि से टिकट बुकिंग की ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी थी। हालांकि, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के निर्देश पर उसने भी टिकट बुकिंग रोक दी है। मंत्रालय ने कहा है कि टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एयरलाइंस अभी सरकार के फैसले का इंतजार करें। 

कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों के मद्देनजर डीजीसीए ने रविवार को परिपत्र जारी कर कहा , ‘सभी विमानन कंपनियों को टिकट बुकिंग करने से बचने का निर्देश दिया जाता है… विमानन कंपनियां यह याद रखें कि परिचालन शुरू करने के लिए उन्हें पर्याप्त समय दिया जाएगा।’ बता दें कि देश में लॉकडाउन 25 मार्च से लागू है, पहले यह 14 अप्रैल तक लागू था लेकिन फिर इसे बढ़ा कर तीन मई तक कर दिया गया है।

एयर इंडिया द्वारा टिकट बुकिंग शुरू करने पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया था कि सरकार ने अभी तक विमान सेवा शुरू करने पर कोई फैसला नहीं लिया है। इसलिए एयरलाइनों को निर्देश दिया जाता है कि वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं शुरू करने पर सरकार के फैसला लेने के बाद ही टिकटों की बुकिंग शुरू करें।

इस मामले में प्रधानमंत्री लेंगे निर्णय

इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर मंत्रियों की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे। बैठक में सुझाव दिया गया कि हवाई यात्रा की सुविधा 15 मई से शुरू की जा सकती है। इस पर सिंह ने कहा कि इस मामले में अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे। बैठक में मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि हवाई और रेल यात्रा कब से शुरू होगी इसे लेकर किसी विशेष तारीख पर चर्चा नहीं हुई। यह कहना उचित रहेगा कि अभी इन सेवाओं के संचालन में और समय लगेगा।

सार

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक सर्कुलर जारी करते हुए सभी एयरलाइंस को निर्देश दिया है कि वह अभी किसी तरह की घरेलू या अंतरराष्ट्रीय टिकट की बुकिंग न करें। इसमें कहा गया है कि लॉकडाउन समाप्त होने यानी तीन मई के बाद से उड़ानों के संचालन से संबंधित अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। डीजीसीए ने यह फैसला सरकार के दखल देने के बाद लिया। 

विस्तार

बता दें कि एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों के लिए चार मई और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एक जून की तिथि से टिकट बुकिंग की ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी थी। हालांकि, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के निर्देश पर उसने भी टिकट बुकिंग रोक दी है। मंत्रालय ने कहा है कि टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एयरलाइंस अभी सरकार के फैसले का इंतजार करें। 

कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों के मद्देनजर डीजीसीए ने रविवार को परिपत्र जारी कर कहा , ‘सभी विमानन कंपनियों को टिकट बुकिंग करने से बचने का निर्देश दिया जाता है… विमानन कंपनियां यह याद रखें कि परिचालन शुरू करने के लिए उन्हें पर्याप्त समय दिया जाएगा।’ बता दें कि देश में लॉकडाउन 25 मार्च से लागू है, पहले यह 14 अप्रैल तक लागू था लेकिन फिर इसे बढ़ा कर तीन मई तक कर दिया गया है।

एयर इंडिया द्वारा टिकट बुकिंग शुरू करने पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया था कि सरकार ने अभी तक विमान सेवा शुरू करने पर कोई फैसला नहीं लिया है। इसलिए एयरलाइनों को निर्देश दिया जाता है कि वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं शुरू करने पर सरकार के फैसला लेने के बाद ही टिकटों की बुकिंग शुरू करें।

इस मामले में प्रधानमंत्री लेंगे निर्णय

इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर मंत्रियों की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे। बैठक में सुझाव दिया गया कि हवाई यात्रा की सुविधा 15 मई से शुरू की जा सकती है। इस पर सिंह ने कहा कि इस मामले में अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे। बैठक में मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि हवाई और रेल यात्रा कब से शुरू होगी इसे लेकर किसी विशेष तारीख पर चर्चा नहीं हुई। यह कहना उचित रहेगा कि अभी इन सेवाओं के संचालन में और समय लगेगा।




Source link

Leave a comment