अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Fri, 29 May 2020 04:55 AM IST
कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र के बाद दिल्ली देश का ऐसा दूसरा राज्य बन गया है जहां बीते एक दिन में हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में 2598, दिल्ली में 1024 और तमिलनाडु में 827 मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि, इनमें से दिल्ली का आंकड़ा एक दिन पहले का है, जिसे सरकार अगले दिन जारी करती है।
दिल्ली में सबसे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज बीते 2 मार्च को सामने आया था। इसके बाद से लॉकडाउन लागू होने तक दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 35 थी, लेकिन 14 अप्रैल को जब पहला चरण पूरा हुआ तो कुल मरीज 1561, 3 मई को दूसरा चरण पूरा होने पर 4549 और 16 मई को तीसरा चरण खत्म होते तक कुल मरीज 9333 दर्ज किए। इसके बाद से लॉकडाउन का चौथा चरण लागू है। 31 मई तक चलने वाले इस चरण को पूरा होने में अभी तीन दिन का वक्त शेष है और मरीजों की संख्या 16,281 हो चुकी है।
दिल्ली हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में 10 लाख की आबादी पर 9305 सैंपल की जांच हो रही है, जिसमें से 821 संक्रमित मिल रहे हैं। दिल्ली में कोरोना मृत्युदर 1.94 फीसदी है। कोरोना की ग्रोथ रेट चार फीसदी दर्ज की गई है। अभी तक 46.4 फीसदी रिकवरी दर्ज की गई है।
दिल्ली की स्थिति
दिन केस
23 मई 591
24 मई 508
25 मई 635
26 मई 412
27 मई 792
28 मई 1024
सार
- बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में 2598, दिल्ली में 1024 और तमिलनाडु में 827 मरीजों की पुष्टि
- राजधानी में 10 लाख की आबादी पर हो रही है 9305 सैंपलों की जांच
- दिल्ली में सबसे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज बीते 2 मार्च को सामने आया था
विस्तार
कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र के बाद दिल्ली देश का ऐसा दूसरा राज्य बन गया है जहां बीते एक दिन में हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में 2598, दिल्ली में 1024 और तमिलनाडु में 827 मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि, इनमें से दिल्ली का आंकड़ा एक दिन पहले का है, जिसे सरकार अगले दिन जारी करती है।
दिल्ली में सबसे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज बीते 2 मार्च को सामने आया था। इसके बाद से लॉकडाउन लागू होने तक दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 35 थी, लेकिन 14 अप्रैल को जब पहला चरण पूरा हुआ तो कुल मरीज 1561, 3 मई को दूसरा चरण पूरा होने पर 4549 और 16 मई को तीसरा चरण खत्म होते तक कुल मरीज 9333 दर्ज किए। इसके बाद से लॉकडाउन का चौथा चरण लागू है। 31 मई तक चलने वाले इस चरण को पूरा होने में अभी तीन दिन का वक्त शेष है और मरीजों की संख्या 16,281 हो चुकी है।
दिल्ली हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में 10 लाख की आबादी पर 9305 सैंपल की जांच हो रही है, जिसमें से 821 संक्रमित मिल रहे हैं। दिल्ली में कोरोना मृत्युदर 1.94 फीसदी है। कोरोना की ग्रोथ रेट चार फीसदी दर्ज की गई है। अभी तक 46.4 फीसदी रिकवरी दर्ज की गई है।
दिल्ली की स्थिति
दिन केस
23 मई 591
24 मई 508
25 मई 635
26 मई 412
27 मई 792
28 मई 1024
Source link