Delhi Govt Revises Coronavirus Death Toll To 106 After Controversy – दिल्ली में अब तक कुल 106 मौत, सरकार ने जारी किए कोरोना के संशोधित आंकड़े




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 14 May 2020 12:04 AM IST

दिल्ली में कोरोना वायरस
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा करीब 8000 पहुंच चुका है। बुधवार को दिल्ली सरकार ने राजधानी में कोरोना से मृत मरीजों की संख्या पर हुए विवाद के बाद संशोधित आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार राजधानी में अब तक कुल 106 मौतें हो चुकी हैं।

दिल्ली सरकार पर मौत के सही आंकड़े न बताने के आरोपों के बाद एक अधिकारी ने बताया कि एक दिन में 20 मौतों का जो आंकड़ा जारी किया गया था, वह अप्रैल और मई महीने की मिली-जुली संख्या है। 

वहीं कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील पर बड़ी संख्या में लॉकडाउन को लेकर अपने-अपने सुझाव दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अधिकतर लोगों का कहना है कि 17 मई के बाद दिल्ली में आर्थिक गतिविधियों की अनुमति मिलनी चाहिए।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 359 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 7998 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अस्पतालों से मिली जानकारी और कोविड-19 डेथ कमेटी द्वारा जांच के बाद यह पता चला है कि अप्रैल और मई महीने में कुल 20 मौतें हुईं हैं। 

सरकार और अस्पतालों द्वारा जारी आंकड़ों में अंतर को लेकर हुए विवाद के बाद दिल्ली सरकार ने अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य सुविधा संस्थाओं के लिए कोरोना से होने वाली मृत्यु के आंकड़े जारी करने को लेकर एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। 
 

दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा करीब 8000 पहुंच चुका है। बुधवार को दिल्ली सरकार ने राजधानी में कोरोना से मृत मरीजों की संख्या पर हुए विवाद के बाद संशोधित आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार राजधानी में अब तक कुल 106 मौतें हो चुकी हैं।

दिल्ली सरकार पर मौत के सही आंकड़े न बताने के आरोपों के बाद एक अधिकारी ने बताया कि एक दिन में 20 मौतों का जो आंकड़ा जारी किया गया था, वह अप्रैल और मई महीने की मिली-जुली संख्या है। 

वहीं कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील पर बड़ी संख्या में लॉकडाउन को लेकर अपने-अपने सुझाव दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अधिकतर लोगों का कहना है कि 17 मई के बाद दिल्ली में आर्थिक गतिविधियों की अनुमति मिलनी चाहिए।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 359 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 7998 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अस्पतालों से मिली जानकारी और कोविड-19 डेथ कमेटी द्वारा जांच के बाद यह पता चला है कि अप्रैल और मई महीने में कुल 20 मौतें हुईं हैं। 

सरकार और अस्पतालों द्वारा जारी आंकड़ों में अंतर को लेकर हुए विवाद के बाद दिल्ली सरकार ने अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य सुविधा संस्थाओं के लिए कोरोना से होने वाली मृत्यु के आंकड़े जारी करने को लेकर एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। 
 




Source link

Leave a comment