अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Sat, 09 May 2020 05:05 PM IST
शराब की दुकानों के बाहर भीड़
– फोटो : जी पाल
दिल्ली सरकार के अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अब तक सरकार ने शराब खरीदने के लिए 4.75 लाख ई-टोकन जारी किए हैं। ई-टोकन प्रणाली के तहत ग्राहक को शराब खरीदने के लिए एक निश्चित समय दिया जाता है ताकि सामाजिक दूरी के नियमों का कोई उल्लंघन न हो।
ई-टोकन ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। इस नई प्रणाली की घोषणा गुरुवार को की गई थी क्योंकि लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होनेे के साथ ही शराब की दुकानें खुलने के साथ ही यहां लंबी कतारें लग रही थीं।
दिल्ली सरकार ने 200 शराब की दुकानों को खुलने की अनुमति दी है। गुरुवार से अब तक सरकार 4.75 लाख ई-टोकन जारी कर चुकी है, ताकि लोगों को लाइन में न लगना पड़े।
जो लोग ई-टोकन के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो www.qtoken.in पर जाकर ई-टोकन पा सकते हैं। सरकारी अधिकारी के अनुसार ई-टोकन से लोगों को लाइन में कम लगना पड़ रहा है, जिससे लाइन छोटी हुई है और सामाजिक दूरी का भी पालन हो रहा है।
लोगों को ई-टोकन के लिए आवेदन करते वक्त शराब के दुकान का पता, अपना मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल भी भरनी होगी।
दिल्ली सरकार के अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अब तक सरकार ने शराब खरीदने के लिए 4.75 लाख ई-टोकन जारी किए हैं। ई-टोकन प्रणाली के तहत ग्राहक को शराब खरीदने के लिए एक निश्चित समय दिया जाता है ताकि सामाजिक दूरी के नियमों का कोई उल्लंघन न हो।
ई-टोकन ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। इस नई प्रणाली की घोषणा गुरुवार को की गई थी क्योंकि लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होनेे के साथ ही शराब की दुकानें खुलने के साथ ही यहां लंबी कतारें लग रही थीं।
दिल्ली सरकार ने 200 शराब की दुकानों को खुलने की अनुमति दी है। गुरुवार से अब तक सरकार 4.75 लाख ई-टोकन जारी कर चुकी है, ताकि लोगों को लाइन में न लगना पड़े।
जो लोग ई-टोकन के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो www.qtoken.in पर जाकर ई-टोकन पा सकते हैं। सरकारी अधिकारी के अनुसार ई-टोकन से लोगों को लाइन में कम लगना पड़ रहा है, जिससे लाइन छोटी हुई है और सामाजिक दूरी का भी पालन हो रहा है।
लोगों को ई-टोकन के लिए आवेदन करते वक्त शराब के दुकान का पता, अपना मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल भी भरनी होगी।
Source link