Covid-19,coronavirus Outbreak, Mass Prayers Allowed By Government In Pakistan Mosques In Ramadan – Covid-19:रमजान में मस्जिदों में होगी सामूहिक नमाज की छूट, पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने किया एलान




वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Updated Mon, 20 Apr 2020 01:00 AM IST

लाल मस्जिद पाकिस्तान(फाइल फोटो)

लाल मस्जिद पाकिस्तान(फाइल फोटो)
– फोटो : social media

ख़बर सुनें

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने एलान किया कि लॉकडाउन के दौरान लोग अगले सप्ताह से शुरू हो रहे पवित्र माह रमजान में तरावीह और जुमे की नमाज मस्जिदों में जाकर कर सकेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए धर्मगुरुओं से चर्चा के बाद राष्ट्रपति ने इसकी घोषणा की। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए पाकिस्तान में लॉकडाउन है।

पाकिस्तान के विवादित मौलाना पर तीसरी बार मुकदमा दर्ज

पाकिस्तान के विवादास्पद धर्मगुरु मौलाना अब्दुल अजीज के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। उन पर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन नियमों को तोड़ने करने का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौलाना के खिलाफ यह तीसरा मामला है।

पिछले तीन सप्ताह में इस्लामाबाद की प्रसिद्ध लाल मस्जिद के मौलवी अजीज के खिलाफ दो और मामले दर्ज किए गए हैं। मौलाना ने शुक्रवार को एक बार फिर सामूहिक नमाज पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन किया। उनके एक साथी को भी इस मामले में शनिवार को हथियार प्रदर्शित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जो राजधानी इस्लामाबाद में प्रतिबंधित है।

हालांकि, तीन मामले दर्ज होने के बावजूद अब तक मौलाना अजीज को गिरफ्तार नहीं किया गया है।




Source link

Leave a comment