करीब दो महीने के लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे ढील दी जा रही है। अनलॉक वन के तहत देश के कई राज्यों में यातायात से लेकर जरूरत की दुकानें खोलने में रियायत दी गई है। दो महीने से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की शूटिंग भी रुकी हुई है। पश्चिम बंगाल सरकार ने कदम उठाते हुए एलान किया कि 10 जून से बंगाली टीवी सीरियल की शूटिंग की जा सकेगी।
पश्चिम बंगाल के मंत्री अरूप बिस्वास ने कहा कि ‘बंगाली टीवी सीरियल की शूटिंग 10 जून से शुरू होगी। हालांकि इस दौरान बाल कलाकारों को अनुमति नहीं होगी। साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमण को रोकने के लिए सभी उपाय करने होंगे।’ अरूप बिस्वास राज्य के पीडब्ल्यूडी, युवा मामले और खेल मंत्री हैं। साथ ही वो मनोरंजन उद्योग भी देखते हैं।
उन्होंने कहा कि ‘बुजुर्ग अभिनेता जिनकी उम्र 65 साल से ज्यादा है उन्हें लिखित रूप में देना पड़ेगा, तब जाकर वो शूटिंग कर सकते हैं।’ इससे पहले अरूप बिस्वास ने टेलीविजन निर्माताओं, कलाकारों और तकनीशियनों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। बैठक के बाद आम सहमति से ये फैसला लिया गया।
बैठक में मौजूद एक निर्माता ने बताया कि ‘ये फैसला भी लिया गया है कि अभी इंटीमेट सीन नहीं फिल्माए जाएंगे।’
30 मई को राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बताया था कि एक जून से सीरियल्स, वेब सीरियल और फीचर फिल्म्स की शूटिंग की जा सकती है। इस दौरान अधिकतम 35 लोगों की अनुमति होगी। हालांकि रियलिटी शोज की शूटिंग अभी नहीं हो सकेगी।
सात जून को एक और बैठक होगी जिसमें फिल्मों और वेबसीरीज की शूटिंग को फिर से शुरू करने के उपाय तय किए जाएंगे।
राज्य सरकार के इस फैसले के बाद निर्माता-निर्देशक लीना गंगोपाध्याय ने कहा कि ‘कोविड 19 के बाद काफी बदलाव आए हैं। अब हमें इसी तरह काम करना होगा। रही बात इंटीमेट सीन की तो टीवी सीरियल में आमतौर पर ऐसे सीन नहीं होते। अगर जरूरत हुई तो हम सीन में उस तरह बदलाव करेंगे।’
कोरोना वायरस से जूझ रहीं ये अभिनेत्री, अब दोस्तों ने भेजा खास संदेश
करीब दो महीने के लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे ढील दी जा रही है। अनलॉक वन के तहत देश के कई राज्यों में यातायात से लेकर जरूरत की दुकानें खोलने में रियायत दी गई है। दो महीने से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की शूटिंग भी रुकी हुई है। पश्चिम बंगाल सरकार ने कदम उठाते हुए एलान किया कि 10 जून से बंगाली टीवी सीरियल की शूटिंग की जा सकेगी।
पश्चिम बंगाल के मंत्री अरूप बिस्वास ने कहा कि ‘बंगाली टीवी सीरियल की शूटिंग 10 जून से शुरू होगी। हालांकि इस दौरान बाल कलाकारों को अनुमति नहीं होगी। साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमण को रोकने के लिए सभी उपाय करने होंगे।’ अरूप बिस्वास राज्य के पीडब्ल्यूडी, युवा मामले और खेल मंत्री हैं। साथ ही वो मनोरंजन उद्योग भी देखते हैं।
उन्होंने कहा कि ‘बुजुर्ग अभिनेता जिनकी उम्र 65 साल से ज्यादा है उन्हें लिखित रूप में देना पड़ेगा, तब जाकर वो शूटिंग कर सकते हैं।’ इससे पहले अरूप बिस्वास ने टेलीविजन निर्माताओं, कलाकारों और तकनीशियनों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। बैठक के बाद आम सहमति से ये फैसला लिया गया।
बैठक में मौजूद एक निर्माता ने बताया कि ‘ये फैसला भी लिया गया है कि अभी इंटीमेट सीन नहीं फिल्माए जाएंगे।’
30 मई को राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बताया था कि एक जून से सीरियल्स, वेब सीरियल और फीचर फिल्म्स की शूटिंग की जा सकती है। इस दौरान अधिकतम 35 लोगों की अनुमति होगी। हालांकि रियलिटी शोज की शूटिंग अभी नहीं हो सकेगी।
सात जून को एक और बैठक होगी जिसमें फिल्मों और वेबसीरीज की शूटिंग को फिर से शुरू करने के उपाय तय किए जाएंगे।
राज्य सरकार के इस फैसले के बाद निर्माता-निर्देशक लीना गंगोपाध्याय ने कहा कि ‘कोविड 19 के बाद काफी बदलाव आए हैं। अब हमें इसी तरह काम करना होगा। रही बात इंटीमेट सीन की तो टीवी सीरियल में आमतौर पर ऐसे सीन नहीं होते। अगर जरूरत हुई तो हम सीन में उस तरह बदलाव करेंगे।’
कोरोना वायरस से जूझ रहीं ये अभिनेत्री, अब दोस्तों ने भेजा खास संदेश