♦ आपली इयत्ता निवडा ♦

१ ली २ री ३ री ४ थी ५ वी ६ वी ७ वी ८ वी ९ वी १० वी

Covid 19 Madhya Pradesh Badly Affected Along With Gujarat Maharashtra Delhi And Uttar Pradesh – एमपी में 5 दिनों में 116 प्रतिशत की दर से बढ़े कोरोना मरीज, गुजरात-यूपी-महाराष्ट्र और दिल्ली में भी इजाफा




ख़बर सुनें

भारत में प्रतिदिन कोरोना पीड़ित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की इसकी चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात कोरोना के हॉट स्पॉट के रूप में उभरे हैं। बीते पांच दिनों में मध्य प्रदेश में 116.56 प्रतिशत की दर से कोरोना के मामले बढ़े। शनिवार को राज्य में 45 नए मामले आने के साथ यह संख्या बढ़कर 1355 हो गई। 69 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं।

मध्य प्रदेश के बाद गुजरात में 13 से 17 अप्रैल के बीच 89.42 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 61.46 प्रतिशत और दिल्ली में 42.11 फीसदी की दर से कोरोना के नए मामले बढ़े। वहीं, उत्तर प्रदेश में 75.16, झारखंड में 52.63, कर्नाटक में 42.91 और राजस्थान में 39.29 प्रतिशत की दर से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। दूसरी ओर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत में कोरोना के सामुदायिक प्रसार से अब तक इनकार करता रहा है। जबकि देश में अब तक करीब 15 हजार मामले सामने आ चुके हैं और 496 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान करीब दो हजार मरीज स्वस्थ हुए हैं।

17 अप्रैल तक 3,35,123 सैंपलों की जांच

भारत में 17 अप्रैल तक 3,18,449 लोगों के कुल 3,35,123 सैंपलों की जांच की गई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देशभर में 122 सरकारी लैबों में कोविड-19 की जांच हो रही है। जल्द ही 9 और प्रयोगशालाओं में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

गुजरात में 24 घंटे में 7 की मौत, 176 नए मामले

गुजरात में 176 नए मामले रिपोर्ट हुए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1272 हो गई। इस दौरान 7 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और राज्य में यह संख्या अब 48 हो गई। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने शनिवार को बताया कि सात में 5 मरीजों की मौत अहमदाबाद में हुई। जबकि वडोदरा और सूरत में एक-एक मरीज की जान गई। अहमदाबाद में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जो राज्य में सर्वाधिक है। इसके बाद वडोदरा और सूरत सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

राजस्थान में 41 नए मामलों की पुष्टि

राजस्थान में कोरोना के 41 नए मामले सामने आए। इसमें 27 अकेले भरतपुर में पॉजिटिव मिले। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1270 हो गई। शुक्रवार रात जयपुर में दो और मरीजों की मौत होने के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 19 हो गई।

लॉकडाउन में की शादी, दूल्हा-दुल्हन गिरफ्तार

गुजरात के नवसारी में लॉकडाउन के बीच शादी करने पर पुलिस ने दूल्हा और दुल्हन समेत 14 लोगों गिरफ्तार कर लिया। शादी का आयोजन एक मंदिर में किया गया था, जबकि लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थलों को 3 मई तक बंद रखने का आदेश है। वहीं, पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में भी एक शादी का मामला सामने आया है। लेकिन इसमें लॉकडाउन नियमों का ख्याल रखा गया। सौरव की शादी में उसके माता पिता और उसकी पत्नी के परिवार के सदस्य शामिल हुए। सौरव की पिछले महीने 13 मार्च को शादी होनी थी, लेकिन मां के बीमार पड़ने से यह टल गई थी।

भारत में प्रतिदिन कोरोना पीड़ित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की इसकी चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात कोरोना के हॉट स्पॉट के रूप में उभरे हैं। बीते पांच दिनों में मध्य प्रदेश में 116.56 प्रतिशत की दर से कोरोना के मामले बढ़े। शनिवार को राज्य में 45 नए मामले आने के साथ यह संख्या बढ़कर 1355 हो गई। 69 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं।

मध्य प्रदेश के बाद गुजरात में 13 से 17 अप्रैल के बीच 89.42 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 61.46 प्रतिशत और दिल्ली में 42.11 फीसदी की दर से कोरोना के नए मामले बढ़े। वहीं, उत्तर प्रदेश में 75.16, झारखंड में 52.63, कर्नाटक में 42.91 और राजस्थान में 39.29 प्रतिशत की दर से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। दूसरी ओर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत में कोरोना के सामुदायिक प्रसार से अब तक इनकार करता रहा है। जबकि देश में अब तक करीब 15 हजार मामले सामने आ चुके हैं और 496 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान करीब दो हजार मरीज स्वस्थ हुए हैं।




Source link

Leave a comment