Coronavirus World Live Updates Hindi News Covid 19 30th April Positive Cases And Death Increased In America, Italy Spain France Iran Pakistan – Corona World Live: पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर और उनके बच्चे कोरोना पॉजिटिव




दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

कोरोना वायरस अपडेट्स:-

दुनियाभर में 230,000 मौतें

  • कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 230,000 के पार हो गई है।

पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर और उनके बच्चे कोरोना पॉजिटिव

  • पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर और उनके बेटे-बेटी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। असद 24 अप्रैल को ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मिले थे।

रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन को हुआ कोरोना

  • रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है।

ईरान में आज 71 और लोगों की मौत

  • ईरान में गुरुवार को 71 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 6000 पहुंच गया।  

ब्रिटिश नागरिकों को भारत से लाने के लिए और उड़ानें संचालित करेगा

  • ब्रिटेन ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते भारत में फंसे 2000 से अधिक ब्रिटिश यात्रियों को स्वदेश लाने के लिए सात अतिरिक्त चार्टर उड़ानों की गुरुवार को घोषणा की। ये सारी नई उड़ानें पंजाब में फंसे हजारों लोगों के लिए 5-11 मई के बीच रोजाना आधार पर लंदन एवं अमृतसर चलेंगी।
  • ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल विभाग ने कहा कि ये उड़ाने पूरी होने के बाद 15000 से अधिक ब्रिटिश यात्री 59 सरकारी चार्टर उड़ानों से भारत से लाए जा चुके गए होंगे।
  • दक्षिण एशिया एवं राष्ट्रमंडल मामलों से जुड़े विदेश राज्यमंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने कहा, ‘ये अतिरिक्त उड़ानें 2000 से अधिक लोगों को अपने प्रियजन के पास वापस लाने में मदद करेंगी। मैं इस कार्य में सहयोग के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगा।’
  • ब्रिटिश सरकार पहले ही भारत से 13000 से अधिक लोगों को वापस लाने के लिए 52 चार्टर उड़ानो की घोषणा कर चुकी है। इन नई उड़ानों से कुल उड़ानें 59 हो जाएंगी और 15000 लोग लाभान्वित होंगे। दस हजार से अधिक लोग भारत से आ भी चुके हैं बाकी आने वाले सप्ताहों में आएंगे।

पाबंदियों में ढील देने के लिए ‘छोटे-छोटे’ कदम उठाएगा जर्मनी

  • जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू पाबंदियों में बड़ी ढील दिए जाने के खिलाफ आगाह करते हुए कहा है कि जरा सी असावधानी से महामारी से निपटने में देश की सफलता पर पानी फिर सकता है।
  • एक अखबार में लिखे गए लेख में स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पान ने लॉकडाउन में ढील दिए जाने पर सार्वजनिक चर्चा का स्वागत किया। लेकिन, उन्होंने कहा कि दूसरे देशों की तुलना में जर्मनी इस संकट से अच्छे तरीके से निपटा है पर जरा सी असावधानी के कारण सारे फायदे पर पानी फिर जाएगा।
  • जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण के 162,000 मामले सामने आए हैं और 6467 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन और फ्रांस में भी संक्रमण के इतने ही मामले हैं लेकिन वहां पर ज्यादा मौतें हुई है। स्पान ने कहा कि सरकार पाबंदियों में ढील के लिए ‘बड़े कदम उठाकर खतरा मोल लेने के बजाए छोटे-छोटे कदम उठाना चाहती है।

वतन वापसी के इच्छुक भारतीयों के लिए यूएई स्थित भारतीय दूतावासों ने शुरू किया ऑनलाइन पंजीकरण

  • संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित भारतीय दूतावासों ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते वहां फंसे उन भारतीयों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया है जो वतन वापस जाना चाहते हैं।
  • ‘गल्फ न्यूज’ के अनुसार अबूधाबी स्थित भारतीय दूतावास ने दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के माध्यम से डेटा संग्रहण की बुधवार रात घोषणा की।
  • ट्विटर हैंडल ‘इंडिया इन दुबई’ ने गुरुवार को ट्वीट किया कि सूचित किया जाता है कि अबूधाबी स्थित भारतीय दूतावास और दुबई स्थित महावाणिज्य दूतावास ने उन भारतीयों के पंजीकरण के लिए डेटाबेस शुरू किया है जो कोविड-19 स्थिति में भारत वापस जाना चाहते हैं। ब्योरा दूतावास की वेबसाइट www.indianembassyuae.gov.in या वाणिज्य दूतावास की वेबसाइट www.cgidubai.gov.in के माध्यम से ‘रजिस्टर इन डेटाबेस ऑफ इंडियंस टू ट्रैवल बैक टू इंडिया अंडर कोविड-19 सिचुएशन’ लिंक पर जाकर विवरण डाले जा सकते हैं।
  • इसने ट्वीट किया कि इसे www.cgidubai.gov.in/covid_register लिंक के जरिए किया जा सकता है।
  • परिवार के कई सदस्यों के फंसे होने पर प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग फॉर्म भरना होगा। इसी तरह कंपनियों के लिए, प्रत्येक कर्मचारी को अलग-अलग फॉर्म भरना पड़ेगा।

सिंगापुर में 528 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 16169 हुई

  • सिंगापुर में गुरुवार को कोरोना वायरस के 528 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
  • इसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 16,169 हो गई। जिनमें से अधिकांश विदेशी हैं।

अमेरिका में 35 राज्यों ने दोबारा कामकाज शुरू करने की औपचारिक योजना जारी की

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बुधवार को आने वाले दिन बेहतर होने का आश्वासन देने के बाद अमेरिका के 50 में से कम से कम 35 राज्यों ने कामकाज दोबारा शुरू करने की औपचारिक योजना जारी कर दी है।
  • देश में कोरोना वायरस के कारण कई तरह के प्रतिबंध लगे हैं। अमेरिका में वायरस से संक्रमित होने के बाद पिछले दो महीने में 61,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
  • अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि मुझे बताया गया कि 35 राज्यों ने दोबारा काम काज शुरू करने के लिए औपचारिक योजनाएं जारी कर दी हैं। इनमें से कई प्रशासन में यहां हमारी टीमों से भी परामर्श कर रहे हैं। हम उनके साथ काम करना जारी रखेंगे।
  • ‘ओपनिंग अप अमेरिका अगेन’ पर उद्योग के अधिकारियों के साथ व्हाइट हाउस गोलमेज सम्मेलन में ट्रंप ने कहा था कि हम शाके व्यक्त करते हैं… मुझे यह कहना है कि हम अदृश्य दुश्मन के हाथ जान गंवाने वाले हर इंसान के लिए शोक व्यक्त करते हैं। अब हम खुश हैं कि यह दर्द और पीड़ा खत्म होने वाला है।

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15759 हुई, अब तक 346 की मौत

  • एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को कहा गया कि पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 874 नए मामले दर्ज किए, इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,759 हो गई है।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पंजाब, बलूचिस्तान और अन्य प्रांतों में 19 और मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 346 हो गई है।
  • मंत्रालय की से जारी आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में 6,061 मामले, सिंध 5,695, खैबर-पख्तूनख्वा 2,313, बलूचिस्तान 978, गिलगित-बाल्टिस्तान 333, इस्लामाबाद 313 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 66 मामले दर्ज किए गए हैं।
  • अब तक 4,052 मरीज ठीक हुए हैं जबकि देश में कुल सक्रिय मामले 11,361 हैं और 153 मरीज अस्पतालों में गंभीर स्थिति में हैं।

भारत वापसी की इच्छा रखने वालों से भारतीय दूतावास ने संपर्क करना शुरू किया

  • भारतीय दूतावास ने उन भारतीय नागरिकों से संपर्क करना शुरू किया है जो कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू बंद के बाद घर वापस लौटने की इच्छा रखते हैं।
  • भारत सरकार ने विदेशों में फंसे नागरिकों को स्थिति के आकलन के बाद घर लाने संबंधी विचार पर निर्णय करने के संकेत दिए थे जिसके बाद दूतावास ने यह कदम उठाया है।
  • सरकार ने 10 अप्रैल को कहा था कि कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के बाद विदेशों में फंसे भारतीय लोगों को लाने संबंधी विचार पर निर्णय लिया जाएगा।
  • भारतीय दूतावास ने बुधवार को भारतीय सामुदायिक संगठनों और हाल में संपर्क किए गए लोगों को ईमले भेजना शुरू किया। वैसे लोग जो घर वापस जाना चाहते हैं, वे https://indianembassyusa.gov.in/Information_sheet1 पर पंजीकरण करा सकते हैं। 

मालदीव में संक्रमण से मौत का पहला मामला

  • मालदीव में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है। देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 280 है।
  • स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल्ला अमीन ने गुरुवार को बताया कि राजधानी माले की 83 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
  • यहां कोविड-19 के मामले शुरुआत में पर्यटन क्षेत्र में आए थे और अधिकारियों ने इसके प्रकोप को रोका भी लेकिन अब धीरे-धीरे मामले बढ़ रहे हैं।

चीन के हाथों की कठपुतली है विश्व स्वास्थ्य संगठन: ट्रंप

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को चीन के हाथों की कठपुतली बताया।
  • ट्रंप ने कहा कि अमेरिका पहले डब्ल्यूएचओ के बारे में जल्द ही कुछ सिफारिशें लेकर आएगा और उसके बाद चीन के बारे में भी ऐसा ही कदम उठाया जाएगा।
  • ट्रंप ने कोरोना वायरस महामारी पर डब्ल्यूएचओ पर कहा कि उन्होंने हमें गुमराह किया।
  • ट्रंप ने व्हाइट हाउस के अपने ओवल कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि हम जल्दी एक सिफारिश लेकर आएंगे, लेकिन हम विश्व स्वास्थ्य संगठन से खुश नहीं हैं।

अगले सप्ताह से देश में विमान यात्रा बहाल करेंगे: ट्रंप

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह अगले हफ्ते से देशभर में अपनी विमान यात्राएं शुरू करेंगे और वह जल्द ही अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आक्रामक प्रचार अभियान रैलियां आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं।
  • ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों को बताया कि वह अगले हफ्ते एरिजोना जा रहे हैं। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण अमेरिका बंद होने के बाद से यह उनका पहला दौरा है।

दक्षिण अफ्रीका में लॉकडाउन में ढील से पहले एक दिन में आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले

  • दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में ढील देने और उसका चौथा चरण शुरू होने से महज एक दिन पहले 24 घंटे के भीतर संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए।
  • स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली म्खीजे ने बुधवार शाम को बताया कि कोविड-19 के मामले प्रतिदिन 73 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। संक्रमण के 354 नए मामले सामने आने के साथ कुल 5,350 मामले हो गए हैं।
  • रातभर में 10 संक्रमित व्यक्तियों की मौत के साथ मृतकों की संख्या भी 103 हो गई।
  • हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण में वृद्धि का कारण अधिक जांच किया जाना बताया है। विभाग ने बताया कि कुल 197,127 जांच की गईं जिनमें से 11,630 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई।
  • दक्षिण अफ्रीका में देशव्यापी लॉकडाउन आज खत्म हो रहा है। एक मई से यहां चौथे चरण का लॉकडाउन लागू होगा।

अमेरिका में 24 घंटे में 2502 की मौत

  • अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 2502 लोंगों की मौत हो गई है।

मित्र देशों के साथ मिलकर कर रहे काम: पोम्पिओ

  • अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि हम ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य और वियतनाम में अपने दोस्तों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
  • ताकि हम वैश्विक अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का काम शुरू करने के लिए सूचना और सर्वोत्तम प्राथमिकताओं को साझा कर सकें।
  • इसका एक उदाहरण भारत है, जिसने महत्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति के निर्यात पर प्रतिबंध हटाया है, जो कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा से संबंधित है।

यहां पढ़ें 29 अप्रैल (बुधवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 28 अप्रैल (मंगलवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 27 अप्रैल (सोमवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 26 अप्रैल (रविवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 25 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 24 अप्रैल (शुक्रवार) के सभी अपडेट्स

सार

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 28 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 32 लाख 20 हजार को पार कर गई है। जबकि दस लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 61 हजार को पार कर गई है और 10 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट…

विस्तार

कोरोना वायरस अपडेट्स:-

दुनियाभर में 230,000 मौतें

  • कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 230,000 के पार हो गई है।

पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर और उनके बच्चे कोरोना पॉजिटिव

  • पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर और उनके बेटे-बेटी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। असद 24 अप्रैल को ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मिले थे।

रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन को हुआ कोरोना

  • रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है।

ईरान में आज 71 और लोगों की मौत

  • ईरान में गुरुवार को 71 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 6000 पहुंच गया।  

ब्रिटिश नागरिकों को भारत से लाने के लिए और उड़ानें संचालित करेगा

  • ब्रिटेन ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते भारत में फंसे 2000 से अधिक ब्रिटिश यात्रियों को स्वदेश लाने के लिए सात अतिरिक्त चार्टर उड़ानों की गुरुवार को घोषणा की। ये सारी नई उड़ानें पंजाब में फंसे हजारों लोगों के लिए 5-11 मई के बीच रोजाना आधार पर लंदन एवं अमृतसर चलेंगी।
  • ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल विभाग ने कहा कि ये उड़ाने पूरी होने के बाद 15000 से अधिक ब्रिटिश यात्री 59 सरकारी चार्टर उड़ानों से भारत से लाए जा चुके गए होंगे।
  • दक्षिण एशिया एवं राष्ट्रमंडल मामलों से जुड़े विदेश राज्यमंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने कहा, ‘ये अतिरिक्त उड़ानें 2000 से अधिक लोगों को अपने प्रियजन के पास वापस लाने में मदद करेंगी। मैं इस कार्य में सहयोग के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगा।’
  • ब्रिटिश सरकार पहले ही भारत से 13000 से अधिक लोगों को वापस लाने के लिए 52 चार्टर उड़ानो की घोषणा कर चुकी है। इन नई उड़ानों से कुल उड़ानें 59 हो जाएंगी और 15000 लोग लाभान्वित होंगे। दस हजार से अधिक लोग भारत से आ भी चुके हैं बाकी आने वाले सप्ताहों में आएंगे।

पाबंदियों में ढील देने के लिए ‘छोटे-छोटे’ कदम उठाएगा जर्मनी

  • जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू पाबंदियों में बड़ी ढील दिए जाने के खिलाफ आगाह करते हुए कहा है कि जरा सी असावधानी से महामारी से निपटने में देश की सफलता पर पानी फिर सकता है।
  • एक अखबार में लिखे गए लेख में स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पान ने लॉकडाउन में ढील दिए जाने पर सार्वजनिक चर्चा का स्वागत किया। लेकिन, उन्होंने कहा कि दूसरे देशों की तुलना में जर्मनी इस संकट से अच्छे तरीके से निपटा है पर जरा सी असावधानी के कारण सारे फायदे पर पानी फिर जाएगा।
  • जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण के 162,000 मामले सामने आए हैं और 6467 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन और फ्रांस में भी संक्रमण के इतने ही मामले हैं लेकिन वहां पर ज्यादा मौतें हुई है। स्पान ने कहा कि सरकार पाबंदियों में ढील के लिए ‘बड़े कदम उठाकर खतरा मोल लेने के बजाए छोटे-छोटे कदम उठाना चाहती है।

वतन वापसी के इच्छुक भारतीयों के लिए यूएई स्थित भारतीय दूतावासों ने शुरू किया ऑनलाइन पंजीकरण

  • संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित भारतीय दूतावासों ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते वहां फंसे उन भारतीयों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया है जो वतन वापस जाना चाहते हैं।
  • ‘गल्फ न्यूज’ के अनुसार अबूधाबी स्थित भारतीय दूतावास ने दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के माध्यम से डेटा संग्रहण की बुधवार रात घोषणा की।
  • ट्विटर हैंडल ‘इंडिया इन दुबई’ ने गुरुवार को ट्वीट किया कि सूचित किया जाता है कि अबूधाबी स्थित भारतीय दूतावास और दुबई स्थित महावाणिज्य दूतावास ने उन भारतीयों के पंजीकरण के लिए डेटाबेस शुरू किया है जो कोविड-19 स्थिति में भारत वापस जाना चाहते हैं। ब्योरा दूतावास की वेबसाइट www.indianembassyuae.gov.in या वाणिज्य दूतावास की वेबसाइट www.cgidubai.gov.in के माध्यम से ‘रजिस्टर इन डेटाबेस ऑफ इंडियंस टू ट्रैवल बैक टू इंडिया अंडर कोविड-19 सिचुएशन’ लिंक पर जाकर विवरण डाले जा सकते हैं।
  • इसने ट्वीट किया कि इसे www.cgidubai.gov.in/covid_register लिंक के जरिए किया जा सकता है।
  • परिवार के कई सदस्यों के फंसे होने पर प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग फॉर्म भरना होगा। इसी तरह कंपनियों के लिए, प्रत्येक कर्मचारी को अलग-अलग फॉर्म भरना पड़ेगा।

सिंगापुर में 528 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 16169 हुई

  • सिंगापुर में गुरुवार को कोरोना वायरस के 528 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
  • इसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 16,169 हो गई। जिनमें से अधिकांश विदेशी हैं।

अमेरिका में 35 राज्यों ने दोबारा कामकाज शुरू करने की औपचारिक योजना जारी की

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बुधवार को आने वाले दिन बेहतर होने का आश्वासन देने के बाद अमेरिका के 50 में से कम से कम 35 राज्यों ने कामकाज दोबारा शुरू करने की औपचारिक योजना जारी कर दी है।
  • देश में कोरोना वायरस के कारण कई तरह के प्रतिबंध लगे हैं। अमेरिका में वायरस से संक्रमित होने के बाद पिछले दो महीने में 61,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
  • अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि मुझे बताया गया कि 35 राज्यों ने दोबारा काम काज शुरू करने के लिए औपचारिक योजनाएं जारी कर दी हैं। इनमें से कई प्रशासन में यहां हमारी टीमों से भी परामर्श कर रहे हैं। हम उनके साथ काम करना जारी रखेंगे।
  • ‘ओपनिंग अप अमेरिका अगेन’ पर उद्योग के अधिकारियों के साथ व्हाइट हाउस गोलमेज सम्मेलन में ट्रंप ने कहा था कि हम शाके व्यक्त करते हैं… मुझे यह कहना है कि हम अदृश्य दुश्मन के हाथ जान गंवाने वाले हर इंसान के लिए शोक व्यक्त करते हैं। अब हम खुश हैं कि यह दर्द और पीड़ा खत्म होने वाला है।

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15759 हुई, अब तक 346 की मौत

  • एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को कहा गया कि पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 874 नए मामले दर्ज किए, इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,759 हो गई है।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पंजाब, बलूचिस्तान और अन्य प्रांतों में 19 और मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 346 हो गई है।
  • मंत्रालय की से जारी आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में 6,061 मामले, सिंध 5,695, खैबर-पख्तूनख्वा 2,313, बलूचिस्तान 978, गिलगित-बाल्टिस्तान 333, इस्लामाबाद 313 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 66 मामले दर्ज किए गए हैं।
  • अब तक 4,052 मरीज ठीक हुए हैं जबकि देश में कुल सक्रिय मामले 11,361 हैं और 153 मरीज अस्पतालों में गंभीर स्थिति में हैं।

भारत वापसी की इच्छा रखने वालों से भारतीय दूतावास ने संपर्क करना शुरू किया

  • भारतीय दूतावास ने उन भारतीय नागरिकों से संपर्क करना शुरू किया है जो कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू बंद के बाद घर वापस लौटने की इच्छा रखते हैं।
  • भारत सरकार ने विदेशों में फंसे नागरिकों को स्थिति के आकलन के बाद घर लाने संबंधी विचार पर निर्णय करने के संकेत दिए थे जिसके बाद दूतावास ने यह कदम उठाया है।
  • सरकार ने 10 अप्रैल को कहा था कि कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के बाद विदेशों में फंसे भारतीय लोगों को लाने संबंधी विचार पर निर्णय लिया जाएगा।
  • भारतीय दूतावास ने बुधवार को भारतीय सामुदायिक संगठनों और हाल में संपर्क किए गए लोगों को ईमले भेजना शुरू किया। वैसे लोग जो घर वापस जाना चाहते हैं, वे https://indianembassyusa.gov.in/Information_sheet1 पर पंजीकरण करा सकते हैं। 

मालदीव में संक्रमण से मौत का पहला मामला

  • मालदीव में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है। देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 280 है।
  • स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल्ला अमीन ने गुरुवार को बताया कि राजधानी माले की 83 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
  • यहां कोविड-19 के मामले शुरुआत में पर्यटन क्षेत्र में आए थे और अधिकारियों ने इसके प्रकोप को रोका भी लेकिन अब धीरे-धीरे मामले बढ़ रहे हैं।

चीन के हाथों की कठपुतली है विश्व स्वास्थ्य संगठन: ट्रंप

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को चीन के हाथों की कठपुतली बताया।
  • ट्रंप ने कहा कि अमेरिका पहले डब्ल्यूएचओ के बारे में जल्द ही कुछ सिफारिशें लेकर आएगा और उसके बाद चीन के बारे में भी ऐसा ही कदम उठाया जाएगा।
  • ट्रंप ने कोरोना वायरस महामारी पर डब्ल्यूएचओ पर कहा कि उन्होंने हमें गुमराह किया।
  • ट्रंप ने व्हाइट हाउस के अपने ओवल कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि हम जल्दी एक सिफारिश लेकर आएंगे, लेकिन हम विश्व स्वास्थ्य संगठन से खुश नहीं हैं।

अगले सप्ताह से देश में विमान यात्रा बहाल करेंगे: ट्रंप

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह अगले हफ्ते से देशभर में अपनी विमान यात्राएं शुरू करेंगे और वह जल्द ही अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आक्रामक प्रचार अभियान रैलियां आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं।
  • ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों को बताया कि वह अगले हफ्ते एरिजोना जा रहे हैं। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण अमेरिका बंद होने के बाद से यह उनका पहला दौरा है।

दक्षिण अफ्रीका में लॉकडाउन में ढील से पहले एक दिन में आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले

  • दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में ढील देने और उसका चौथा चरण शुरू होने से महज एक दिन पहले 24 घंटे के भीतर संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए।
  • स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली म्खीजे ने बुधवार शाम को बताया कि कोविड-19 के मामले प्रतिदिन 73 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। संक्रमण के 354 नए मामले सामने आने के साथ कुल 5,350 मामले हो गए हैं।
  • रातभर में 10 संक्रमित व्यक्तियों की मौत के साथ मृतकों की संख्या भी 103 हो गई।
  • हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण में वृद्धि का कारण अधिक जांच किया जाना बताया है। विभाग ने बताया कि कुल 197,127 जांच की गईं जिनमें से 11,630 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई।
  • दक्षिण अफ्रीका में देशव्यापी लॉकडाउन आज खत्म हो रहा है। एक मई से यहां चौथे चरण का लॉकडाउन लागू होगा।

अमेरिका में 24 घंटे में 2502 की मौत

  • अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 2502 लोंगों की मौत हो गई है।

मित्र देशों के साथ मिलकर कर रहे काम: पोम्पिओ

  • अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि हम ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य और वियतनाम में अपने दोस्तों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
  • ताकि हम वैश्विक अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का काम शुरू करने के लिए सूचना और सर्वोत्तम प्राथमिकताओं को साझा कर सकें।
  • इसका एक उदाहरण भारत है, जिसने महत्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति के निर्यात पर प्रतिबंध हटाया है, जो कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा से संबंधित है।

यहां पढ़ें 29 अप्रैल (बुधवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 28 अप्रैल (मंगलवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 27 अप्रैल (सोमवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 26 अप्रैल (रविवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 25 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 24 अप्रैल (शुक्रवार) के सभी अपडेट्स






Source link

Leave a comment