Coronavirus World Live Updates Hindi News Covid 19 28th April Positive Cases And Death Increased In America, Italy Spain France Iran China Pakistan – Corona World Live: अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार, ब्रिटिश एयरवेज में 12 हजार की होगी छटनी




दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस से प्रभावित
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

कोरोना वायरस अपडेट्स:-

अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार

  • अमेरिका ऐसा पहला देश बन गया है जहां कोरोना संक्रमण के मामले 10 लाख से अधिक हो गए हैं।

ब्रिटिश एयरवेज 12 हजार नौकरियां कम करेगा

  • कोरोना महामारी के बीच ब्रिटिश एयरवेज 12 हजार नौकरियां कम करेगा।

सिंगापुर में पिछले 24 घंटे में 528 नए मामले

  • सिंगापुर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 528 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।  
  • मंत्रालय के मुताबिक नए मामलों में अधिकतर विदेशी काम करने वालों के निवास स्थल पर रहने वाले वर्क परमिट धारक शामिल हैं। इनमें आठ मामले यहां रहने वाले स्थायी निवासियों से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14951 हो गई है और अब तक 12 लोगों की मौत हुई है। 
  • सिंगापुर में कोरोना से संक्रमित एक भारतीय नागरिक की मौत की वजह इस संक्रमण के कारण हुई जटिलताएं नहीं, बल्कि ऊंचाई से गिरने के कारण आई कई चोटें थीं। चैनल न्यूज एशिया में यह बताया गया। इसमें यह भी कहा गया कि 46 वर्षीय अलागू पेरियाकरूपन की मौत के मामले में आठ मई को सुनवाई होगी।

 

12 मई से क्वारंटीन को खत्म करने का विचार- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

  • रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस 12 मई से कोरोना वायरस के कारण क्वारंटीन को कुछ हद तक खत्म करने का विचार करेगा।

नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 हुई

  • नेपाल में आज दो नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 54 हो गई है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

पाकिस्तानः कोरोना से संक्रमित हुए सिंध प्रांत के गवर्नर

  • पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल वह अपने घर पर सेल्फ क्वारंटीन में हैं। बता दें कि देश में कुल 13,947 मामलों में से सिंध में 4,956 मामले दर्ज किए गए हैं। इस्माइल की जांच के लिए सैंपल रविवार को एक लैब में भेजे गए, जो सोमवार रात को पॉजिटिव पाए गए। 

सिंगापुर में 528 नए मामले सामने आए

  • सिंगापुर में कोरोना पॉजिटिव के 528 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से अधिकांश विदेशी श्रमिकों से जुड़े हैं।

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14000 के पार

  • पाकिस्तान सरकार देश में कोविड19 की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है।
  • प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 14,000 के पार पहुंच गई और 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार 3,233 लोग इस घातक वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में मृतकों की संख्या घटने के साथ अमेरिका में सुधार के संकेत

  • न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के चलते सोमवार को कुल 337 लोगों की मौत हुई।
  • गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने यह जानकारी दी। अमेरिका में कोविड-19 के केंद्र रहे राज्य के पिछले एक महीने के इतिहास में मृतकों की यह सबसे कम संख्या है।
  • न्यू जर्सी के गवर्नर फिलिप मर्फी ने सोमवार को 106 मौत होने की जानकारी दी।
  • न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक यह संख्या उसकी आधी है जो दोनों राज्यों में मृतक संख्या शीर्ष पर पहुंचने के वक्त थी।

अमेरिकी सीमा सुरक्षा एजेंसी की हिरासत में भारतीय हुआ कोविड-19 से संक्रमित

  • मैक्सिको सीमा से अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोप में पकड़ा गया 31 वर्षीय भारतीय नागरिक कोरोना संक्रमित पाया गया है।
  • वह सीमा सुरक्षा एजेंसी की हिरासत में संक्रमित होने वाला पहला शख्स है।
  • अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (यूएस सीबीपी) ने बताया कि 23 अप्रैल को सीमा गश्ती एजेंट ने मैक्सिको के तीन नागरिकों और एक भारतीय को इस शक में पकड़ा था कि वे कैलिफोर्निया के पास मैक्सिको की सीमा से अमेरिका में अवैध तरीके से घुसे हैं।
  • भारतीय की पहचान उजागर नहीं की गई है। उसमें फ्लू के लक्षण दिखे, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे पृथकवास में रखा। उसकी कोरोना वायरस की जांच कराई गई और इसमें उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

महामारी नहीं गयी तो टोक्यो ओलंपिक रद्द कर दिया जाएगा: आयोजन समिति

  • टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि अगर अगले साल तक भी कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण नहीं हो पाता तो फिर एक साल के लिए स्थगित किए गए टोक्यो 2020 खेलों को रद्द कर दिया जाएगा।

ब्रिटेन ने स्वास्थ्य कर्मियों के परिवारों के लिए पेश की 60,000 पौंड की नई बीमा योजना

  • ब्रिटेन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों के परिवारों के लिए 60,000 पौंड की नयी बीमा योजना पेश की।
  • कोरोना वायरस संकट से निपटने में अपनी जान गंवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 21,000 के पार जा चुकी है।

आतंकवादी समूह कोरोना का इस्तेमाल युवाओं की भर्ती के लिए कर रहे हैं: गुटेरेस

  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि चरमपंथी समूह कोविड-19 के कारण लागू बंद का फायदा उठा रहे हैं।
  •  ऐसे युवा जो इटंरनेट पर ज्यादा वक्त बिता रहे हैं उनके मन में नफरत भरने और उन्हें चरमपंथी समूहों में भर्ती करने का काम कर रहे हैं।
  • उन्होंने कहा कि यहां तक कि कोरोना वायरस महामारी से पहले भी हर पांच युवाओं में से एक को शिक्षा, प्रशिक्षण या काम नहीं मिल रहा था और हर चार लोगों में से एक हिंसा या संघर्ष से प्रभावित था।

चीन के खिलाफ बेहद गंभीर जांच कर रहा है अमेरिका : ट्रंप

  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के संबंध में चीन के खिलाफ बेहद गंभीरता से जांच कर रहा है।
  • ट्रंप ने इस कथन से संकेत दिया है कि अमेरिकी प्रशासन बीजिंग से जर्मनी द्वारा मुआवजे के रूप में मांगे गए 140 अरब डॉलर से कहीं बड़े मुआवजे के बारे में सोच रहे हैं।

चीन में कोरोना के विशेष अस्पताल बंद करने की तैयारी

  • बीजिंग में अधिकारी कोविड-19 विशेष अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इसे बंद करने की तैयारी में जुट गए हैं।
  • स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि चीन ने छह नए कोरोना वायरस संक्रमण और 40 नए बिना लक्षण के (एसिम्पटोमेटिक) मामले सामने आए हैं।
  • अस्पताल को बंद करने का यह कदम तब उठाया गया है जब चीन में कोरोना वायरस के केंद्र वुहान ने हाल में 16 अस्थाई अस्पतालो को बंद कर दिया और अपने अंतिम मरीज को रविवार को छुट्टी दे दी।

अमेरिका में मरने वालों की संख्या 70,000 तक पहुंच सकती है- ट्रंप 

  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अनुमान जताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अमेरिका में मृतक संख्या 70,000 तक जा सकती है लेकिन यह भी कहा कि शुरू में व्यक्त किए गए अनुमानों में यह संख्या बहुत ज्यादा थी।
  • ट्रंप इसी महीने कई बार अनुमान जता चुके हैं कि कोविड-19 से अमेरिका में करीब 60,000 लोगों की मौत हो सकती है।
  • ट्रंप से सोमवार को व्हाइट हाउस प्रेस वार्ता के दौरान पूछा गया था कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति वियतनाम युद्ध की तुलना में छह हफ्तों में ज्यादा अमेरिकियों की मौत होने के बाद फिर से चुने जाने के हकदार हैं। वियतनाम युद्ध में करीब 58,000 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।
  • जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 मृतकों की संख्या 55,000 के पार जा चुकी है। 

यूरोप बरते सावधानी 

  • डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस ने यूरोप से सावधानी के साथ कोविड-19 रोकथाम उपायों को कम करने का आग्रह किया है।

अमेरिका में 24 घंटे में 1303 मौतें

  • अमेरिका में मौतों का सिलसिला जारी है। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटे में 1303 लोगों की मौत हुई है।
  • अमेरिका में आज सुबह आठ बजे तक मृतकों की संख्या 56,797 हो गई है और 10,10,356 लोग संक्रमित हैं।

फ्रांस में कोरोना संक्रमित 437 और लोगों की मौत

  • फ्रांस में कोरोना संक्रमित 437 और लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा 23,293 हो गया है।

यहां पढ़ें 27 अप्रैल (सोमवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 26 अप्रैल (रविवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 25 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 24 अप्रैल (शुक्रवार) के सभी अपडेट्स
 

सार

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 11 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 30 लाख 65 हजार को पार कर गई है। जबकि नौ लाख 22 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 56 हजार को पार कर गई है और 10 लाख 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट…

विस्तार

कोरोना वायरस अपडेट्स:-

अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार

  • अमेरिका ऐसा पहला देश बन गया है जहां कोरोना संक्रमण के मामले 10 लाख से अधिक हो गए हैं।

ब्रिटिश एयरवेज 12 हजार नौकरियां कम करेगा

  • कोरोना महामारी के बीच ब्रिटिश एयरवेज 12 हजार नौकरियां कम करेगा।

सिंगापुर में पिछले 24 घंटे में 528 नए मामले

  • सिंगापुर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 528 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।  
  • मंत्रालय के मुताबिक नए मामलों में अधिकतर विदेशी काम करने वालों के निवास स्थल पर रहने वाले वर्क परमिट धारक शामिल हैं। इनमें आठ मामले यहां रहने वाले स्थायी निवासियों से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14951 हो गई है और अब तक 12 लोगों की मौत हुई है। 
  • सिंगापुर में कोरोना से संक्रमित एक भारतीय नागरिक की मौत की वजह इस संक्रमण के कारण हुई जटिलताएं नहीं, बल्कि ऊंचाई से गिरने के कारण आई कई चोटें थीं। चैनल न्यूज एशिया में यह बताया गया। इसमें यह भी कहा गया कि 46 वर्षीय अलागू पेरियाकरूपन की मौत के मामले में आठ मई को सुनवाई होगी।

 

12 मई से क्वारंटीन को खत्म करने का विचार- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

  • रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस 12 मई से कोरोना वायरस के कारण क्वारंटीन को कुछ हद तक खत्म करने का विचार करेगा।

नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 हुई

  • नेपाल में आज दो नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 54 हो गई है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

पाकिस्तानः कोरोना से संक्रमित हुए सिंध प्रांत के गवर्नर

  • पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल वह अपने घर पर सेल्फ क्वारंटीन में हैं। बता दें कि देश में कुल 13,947 मामलों में से सिंध में 4,956 मामले दर्ज किए गए हैं। इस्माइल की जांच के लिए सैंपल रविवार को एक लैब में भेजे गए, जो सोमवार रात को पॉजिटिव पाए गए। 

सिंगापुर में 528 नए मामले सामने आए

  • सिंगापुर में कोरोना पॉजिटिव के 528 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से अधिकांश विदेशी श्रमिकों से जुड़े हैं।


 

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14000 के पार

  • पाकिस्तान सरकार देश में कोविड19 की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है।
  • प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 14,000 के पार पहुंच गई और 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार 3,233 लोग इस घातक वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में मृतकों की संख्या घटने के साथ अमेरिका में सुधार के संकेत

  • न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के चलते सोमवार को कुल 337 लोगों की मौत हुई।
  • गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने यह जानकारी दी। अमेरिका में कोविड-19 के केंद्र रहे राज्य के पिछले एक महीने के इतिहास में मृतकों की यह सबसे कम संख्या है।
  • न्यू जर्सी के गवर्नर फिलिप मर्फी ने सोमवार को 106 मौत होने की जानकारी दी।
  • न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक यह संख्या उसकी आधी है जो दोनों राज्यों में मृतक संख्या शीर्ष पर पहुंचने के वक्त थी।

अमेरिकी सीमा सुरक्षा एजेंसी की हिरासत में भारतीय हुआ कोविड-19 से संक्रमित

  • मैक्सिको सीमा से अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोप में पकड़ा गया 31 वर्षीय भारतीय नागरिक कोरोना संक्रमित पाया गया है।
  • वह सीमा सुरक्षा एजेंसी की हिरासत में संक्रमित होने वाला पहला शख्स है।
  • अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (यूएस सीबीपी) ने बताया कि 23 अप्रैल को सीमा गश्ती एजेंट ने मैक्सिको के तीन नागरिकों और एक भारतीय को इस शक में पकड़ा था कि वे कैलिफोर्निया के पास मैक्सिको की सीमा से अमेरिका में अवैध तरीके से घुसे हैं।
  • भारतीय की पहचान उजागर नहीं की गई है। उसमें फ्लू के लक्षण दिखे, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे पृथकवास में रखा। उसकी कोरोना वायरस की जांच कराई गई और इसमें उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

महामारी नहीं गयी तो टोक्यो ओलंपिक रद्द कर दिया जाएगा: आयोजन समिति

  • टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि अगर अगले साल तक भी कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण नहीं हो पाता तो फिर एक साल के लिए स्थगित किए गए टोक्यो 2020 खेलों को रद्द कर दिया जाएगा।

ब्रिटेन ने स्वास्थ्य कर्मियों के परिवारों के लिए पेश की 60,000 पौंड की नई बीमा योजना

  • ब्रिटेन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों के परिवारों के लिए 60,000 पौंड की नयी बीमा योजना पेश की।
  • कोरोना वायरस संकट से निपटने में अपनी जान गंवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 21,000 के पार जा चुकी है।

आतंकवादी समूह कोरोना का इस्तेमाल युवाओं की भर्ती के लिए कर रहे हैं: गुटेरेस

  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि चरमपंथी समूह कोविड-19 के कारण लागू बंद का फायदा उठा रहे हैं।
  •  ऐसे युवा जो इटंरनेट पर ज्यादा वक्त बिता रहे हैं उनके मन में नफरत भरने और उन्हें चरमपंथी समूहों में भर्ती करने का काम कर रहे हैं।
  • उन्होंने कहा कि यहां तक कि कोरोना वायरस महामारी से पहले भी हर पांच युवाओं में से एक को शिक्षा, प्रशिक्षण या काम नहीं मिल रहा था और हर चार लोगों में से एक हिंसा या संघर्ष से प्रभावित था।

चीन के खिलाफ बेहद गंभीर जांच कर रहा है अमेरिका : ट्रंप

  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के संबंध में चीन के खिलाफ बेहद गंभीरता से जांच कर रहा है।
  • ट्रंप ने इस कथन से संकेत दिया है कि अमेरिकी प्रशासन बीजिंग से जर्मनी द्वारा मुआवजे के रूप में मांगे गए 140 अरब डॉलर से कहीं बड़े मुआवजे के बारे में सोच रहे हैं।

चीन में कोरोना के विशेष अस्पताल बंद करने की तैयारी

  • बीजिंग में अधिकारी कोविड-19 विशेष अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इसे बंद करने की तैयारी में जुट गए हैं।
  • स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि चीन ने छह नए कोरोना वायरस संक्रमण और 40 नए बिना लक्षण के (एसिम्पटोमेटिक) मामले सामने आए हैं।
  • अस्पताल को बंद करने का यह कदम तब उठाया गया है जब चीन में कोरोना वायरस के केंद्र वुहान ने हाल में 16 अस्थाई अस्पतालो को बंद कर दिया और अपने अंतिम मरीज को रविवार को छुट्टी दे दी।

अमेरिका में मरने वालों की संख्या 70,000 तक पहुंच सकती है- ट्रंप 

  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अनुमान जताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अमेरिका में मृतक संख्या 70,000 तक जा सकती है लेकिन यह भी कहा कि शुरू में व्यक्त किए गए अनुमानों में यह संख्या बहुत ज्यादा थी।
  • ट्रंप इसी महीने कई बार अनुमान जता चुके हैं कि कोविड-19 से अमेरिका में करीब 60,000 लोगों की मौत हो सकती है।
  • ट्रंप से सोमवार को व्हाइट हाउस प्रेस वार्ता के दौरान पूछा गया था कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति वियतनाम युद्ध की तुलना में छह हफ्तों में ज्यादा अमेरिकियों की मौत होने के बाद फिर से चुने जाने के हकदार हैं। वियतनाम युद्ध में करीब 58,000 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।
  • जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 मृतकों की संख्या 55,000 के पार जा चुकी है। 

यूरोप बरते सावधानी 

  • डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस ने यूरोप से सावधानी के साथ कोविड-19 रोकथाम उपायों को कम करने का आग्रह किया है।

अमेरिका में 24 घंटे में 1303 मौतें

  • अमेरिका में मौतों का सिलसिला जारी है। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटे में 1303 लोगों की मौत हुई है।
  • अमेरिका में आज सुबह आठ बजे तक मृतकों की संख्या 56,797 हो गई है और 10,10,356 लोग संक्रमित हैं।

फ्रांस में कोरोना संक्रमित 437 और लोगों की मौत

  • फ्रांस में कोरोना संक्रमित 437 और लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा 23,293 हो गया है।

यहां पढ़ें 27 अप्रैल (सोमवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 26 अप्रैल (रविवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 25 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 24 अप्रैल (शुक्रवार) के सभी अपडेट्स
 






Source link

Leave a comment