एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 22 Apr 2020 11:47 AM IST
ख़बर सुनें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- ‘हमारे टीवी सितारों द्वारा कोविड -19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूत करने के लिए यह असाधारण प्रयास है। शुक्रिया उन सभी का जो इसके लिए साथ आए।’
This is an exceptional effort by our TV stars to strengthen India’s fight against COVID-19. Thank you to all those who have come together for this. https://t.co/QgiHPETLG8
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2020
कोरोना के खिलाफ इस जंग में कई सितारे सामने आए हैं। जिसमें टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी, गौतम रोड, रश्मि देसाई, ऋत्विक धनजानी, शुभांगी अत्रे, शैलेश लोढ़ा, रोहिताश देसाई, तेजस्वी प्रकाश के अलावा कई और सितारे हैं। ये सभी इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए फंड्स इकट्ठा करने में सहयोग दे रहे हैं।
आपको बता दें, देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,984 हो गई है, जिसमें 15,474 सक्रिय हैं, 3870 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 640 लोगों की मौत हो गई है। आज राजस्थान में 64 नए मामले सामने आए हैं।
लोगों को एक साथ बैठकर ‘रामायण’ देखता देख नम हुईं टीवी की ‘सीता’ की आंखें, किया ये पोस्ट