एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Tue, 28 Apr 2020 08:00 PM IST
कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए देश की कई बड़ी हस्तियां आगे आई हैं। इनमें बॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं। बॉलीवुड के ‘दबंग’ यानी सलमान खान भी कोरोना वायरस से प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों की मदद के लिए आगे आए हैं। वह इन मजदूरों को आर्थिक मदद देने से लेकर राशन और जरूरत का सामान उपलब्ध कराने तक हर संभव मदद कर रहे हैं। इस बीच सलमान खान ने लोगों को गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करने की एक खास सलाह दी है।