मायानगरी मुंबई के सबसे महंगे इलाके वर्ली वाले वार्ड में ही कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आने के बाद यहां रहने वाले तमाम सितारे अपने निवेश को लेकर चिंता में हैं। फिल्म सितारों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला इलाका अंधेरी पश्चिम भी संक्रमण के मामले में अब मुंबई में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों की आबादी के लिहाज से अभी तक सबसे सुरक्षित इलाका गोरेगांव है, जहां संक्रमण के इलाके काफी कम रहे हैं।
इस बीच मराठी की मशहूर अभिनेत्री नयना मुके की सोसाइटी भी कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए जाने के बाद सील कर दी गई है। बृहन्नमुंबई महानगर निगम (बीएमसी) में कुल 24 वार्ड हैं। इन वार्डों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले जी साउथ वार्ड में आए हैं। बीएमसी के पास उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से 22 अप्रैल तक इस वार्ड में कोरोना संक्रमण के 507 मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें भी इसी वार्ड में हुई हैं।
चार साल पहले इस वार्ड के समुद्र से सटे इलाके में जब रीयल इस्टेट में उछाल आने के कयास लग रहे थे तो क्रिकेटरों रोहित शर्मा, युवराज सिंह और विराट कोहली के अलावा अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन जैसे अभिनेताओं ने भी यहां करोड़ों रूपये निवेश किए थे। लेकिन, अब कोरोना महामारी के सबसे ज्यादा इसी इलाके में फैलने के बाद लोग किसी तरह यहां से निकलने की जुगत लगा रहे हैं। फिल्मी सितारों और मशहूर हस्तियों के दूसरे सबसे मशहूर इलाके अंधेरी पश्चिम यानी के वेस्ट वार्ड की हालत भी काफी खराब है। कोरोना संक्रमितों के मामले में ये इलाका मुंबई में चौथे नंबर पर है। यहां अब तक 264 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है और इलाके में 32 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारी इलाके में लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं लेकिन लॉकडाउन के सबसे ज्यादा उल्लंघन की शिकायतें पुलिस के पास इसी वार्ड से आ रही हैं। फिल्म निर्देशक आदित्य दत्त कहते हैं, “प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है। लेकिन, पता नहीं ये कौन लोग हैं जिन्हें ऐसे हालात में भी चैन नहीं हैं। दिन भर मैं कारों की आवाजें सुनाई देती रहती हैं। ऐसे कैसे हम इस मुश्किल से जीत हासिल कर पाएंगे।”
इस इलाके में फिल्म इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा सहायक स्टाफ भी रहता है, इनमें से तमाम लोगों के पास किराए के पैसे भी नहीं बचे हैं, और ये सब वापस अपने गृह राज्यों को जाना चाहते हैं। मुंबई की फिल्म सिटी, गोरेगांव ईस्ट और गोरेगांव पश्चिमी इलाका बीएमसी के नक्शे के हिसाब से पी साउथ वार्ड में आता है। ये इलाका मुंबई के दूसरे इलाकों के बनिस्बत कम घना है और यहां हरियाली भी ज्यादा है। लेकिन, दूसरे इलाकों से यहां आवाजाही लगातार बनी हुई है जिसकी वजह से संक्रमण यहां भी फैला है। इस वार्ड में अब तक कोरोना संक्रमितों के 71 मामले आ चुके हैं जिनमें से 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
गोरेगांव ईस्ट में ही रहने वाली अभिनेत्री नयना मुके कहती हैं, “कोरोना जैसी बीमारी का इलाज अभी है नहीं और इसकी वैक्सीन आने तक सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग ही इससे बचाव का इकलौता तरीका है।”नयना की सोसाइटी कोरोना का मरीज पाए जाने के बाद से पूरी तरह सील है और सोसाइटी के अंदर कोई भी शख्स बाहर से प्रवेश नहीं कर पा रहा है। लोगों को सब्जी खरीदने के लिए भी समय सारिणी के हिसाब से ही नीचे आना होता है।
पढ़ें: लॉकडाउन के बीच शादी की सालगिरह नहीं मना पाया फैन, कार्तिक आर्यन ने ऐसे बधाई देकर दिन को बनाया खास
सार
फिल्म सितारों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला इलाका अंधेरी पश्चिम भी संक्रमण के मामले में अब मुंबई में चौथे नंबर पर पहुंच गया है
विस्तार
मायानगरी मुंबई के सबसे महंगे इलाके वर्ली वाले वार्ड में ही कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आने के बाद यहां रहने वाले तमाम सितारे अपने निवेश को लेकर चिंता में हैं। फिल्म सितारों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला इलाका अंधेरी पश्चिम भी संक्रमण के मामले में अब मुंबई में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों की आबादी के लिहाज से अभी तक सबसे सुरक्षित इलाका गोरेगांव है, जहां संक्रमण के इलाके काफी कम रहे हैं।
इस बीच मराठी की मशहूर अभिनेत्री नयना मुके की सोसाइटी भी कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए जाने के बाद सील कर दी गई है। बृहन्नमुंबई महानगर निगम (बीएमसी) में कुल 24 वार्ड हैं। इन वार्डों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले जी साउथ वार्ड में आए हैं। बीएमसी के पास उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से 22 अप्रैल तक इस वार्ड में कोरोना संक्रमण के 507 मामले सामने आ चुके हैं। मुंबई में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें भी इसी वार्ड में हुई हैं।
चार साल पहले इस वार्ड के समुद्र से सटे इलाके में जब रीयल इस्टेट में उछाल आने के कयास लग रहे थे तो क्रिकेटरों रोहित शर्मा, युवराज सिंह और विराट कोहली के अलावा अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन जैसे अभिनेताओं ने भी यहां करोड़ों रूपये निवेश किए थे। लेकिन, अब कोरोना महामारी के सबसे ज्यादा इसी इलाके में फैलने के बाद लोग किसी तरह यहां से निकलने की जुगत लगा रहे हैं। फिल्मी सितारों और मशहूर हस्तियों के दूसरे सबसे मशहूर इलाके अंधेरी पश्चिम यानी के वेस्ट वार्ड की हालत भी काफी खराब है। कोरोना संक्रमितों के मामले में ये इलाका मुंबई में चौथे नंबर पर है। यहां अब तक 264 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है और इलाके में 32 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
Aditya Dutt
– फोटो : amar ujala mumbai
बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारी इलाके में लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं लेकिन लॉकडाउन के सबसे ज्यादा उल्लंघन की शिकायतें पुलिस के पास इसी वार्ड से आ रही हैं। फिल्म निर्देशक आदित्य दत्त कहते हैं, “प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है। लेकिन, पता नहीं ये कौन लोग हैं जिन्हें ऐसे हालात में भी चैन नहीं हैं। दिन भर मैं कारों की आवाजें सुनाई देती रहती हैं। ऐसे कैसे हम इस मुश्किल से जीत हासिल कर पाएंगे।”
इस इलाके में फिल्म इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा सहायक स्टाफ भी रहता है, इनमें से तमाम लोगों के पास किराए के पैसे भी नहीं बचे हैं, और ये सब वापस अपने गृह राज्यों को जाना चाहते हैं। मुंबई की फिल्म सिटी, गोरेगांव ईस्ट और गोरेगांव पश्चिमी इलाका बीएमसी के नक्शे के हिसाब से पी साउथ वार्ड में आता है। ये इलाका मुंबई के दूसरे इलाकों के बनिस्बत कम घना है और यहां हरियाली भी ज्यादा है। लेकिन, दूसरे इलाकों से यहां आवाजाही लगातार बनी हुई है जिसकी वजह से संक्रमण यहां भी फैला है। इस वार्ड में अब तक कोरोना संक्रमितों के 71 मामले आ चुके हैं जिनमें से 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
गोरेगांव ईस्ट में ही रहने वाली अभिनेत्री नयना मुके कहती हैं, “कोरोना जैसी बीमारी का इलाज अभी है नहीं और इसकी वैक्सीन आने तक सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग ही इससे बचाव का इकलौता तरीका है।”नयना की सोसाइटी कोरोना का मरीज पाए जाने के बाद से पूरी तरह सील है और सोसाइटी के अंदर कोई भी शख्स बाहर से प्रवेश नहीं कर पा रहा है। लोगों को सब्जी खरीदने के लिए भी समय सारिणी के हिसाब से ही नीचे आना होता है।
पढ़ें: लॉकडाउन के बीच शादी की सालगिरह नहीं मना पाया फैन, कार्तिक आर्यन ने ऐसे बधाई देकर दिन को बनाया खास
Source link