सार
कोरोनावायरस के खतरे को कम करने के लिए किए गए लॉकडाउन का तीसरा चरण अगले दो दिनों में खत्म हो जाएगा और फिर कई बदलावों के साथ इसका चौथा चरण भी शुरू हो जाएगा। हालांकि इन सबके बीच चिंता का विषय ये है कि अब भी कोरोना का संक्रमण न ही रुका है और न ही यह कम हुआ है। सिर्फ दिल्ली में ही रोजाना 300-400 नए केस सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लगभग डेढ़ महीने बाद अब सरकार देश में जगह-जगह फंसे हुए लोगों और मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए ट्रेनें चला चुकी है। अब गौतमबुद्ध नगर और आसपास में फंसे मजदूरों के लिए भी दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलाई जानी है। पढ़ें दिनभर के अपडेट्स…
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार के आदेश पर गौतमबुद्ध नगर से प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष ट्रेनें चलेंगी। उन्होंने आदेश जारी करते हुए बताया है कि यह ट्रेनें दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशन से चलेंगी। इन स्टेशनों से चार ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को ले जाएंगी।
As per the instructions of the state govt, special trains will be run for migrant labourers in Gautam Buddh Nagar district. The trains will be run from Dadri railway station & Dankaur Railway station. 4 trains will ply for the migrant labourers on 16th May: DM, Gauatm Buddh Nagar pic.twitter.com/Hg3pcaChVK
— ANI UP (@ANINewsUP) May 15, 2020
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतर रहे यात्रियों के लिए डीटीसी की बस शटल सेवा जारी
ट्रेन से उतरे यात्रियों के लिए डीटीसी बस शटल सेवा कल से शुरू हुई है। इस पर डीटीसी के सीनियर मैनेजर ने आज एएनआई से बात करते हुए कहा कि, ‘आज हमारी बसें 29 चक्कर लगा चुकी हैं और हमने दो ट्रेनें क्लियर की हैं अभी सात और ट्रेन आनी हैं। 10:55 पर हमारी लास्ट ट्रीप होगी। यहां कुल 21 बस लगी हैं। हमारा ड्रॉपिंग स्टेशन-शिवाजी स्टेडियम और अम्बेडकर स्टेडियम है।’
The services started yesterday. We have made 29 trips today so far and cleared the passengers of 2 trains. 7 more trains are scheduled to arrive. 21 buses are parked here: GK Sharma, Senior Manager, Delhi Transport Corporation (DTC) https://t.co/4UmvShGQ24 pic.twitter.com/6jskVXxU8N
— ANI (@ANI) May 15, 2020
अब तक 2 लाख 34 हजार से ज्यादा लोग बुक करा चुके हैं स्पेशल ट्रेन की टिकट
स्पेशल ट्रेन पर सवार होने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोग पहुंच रहे हैं। भारतीय रेलवे के अनुसार लगभग 2,34,411 यात्रियों ने अब तक स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुक किए हैं।
Delhi: Passengers of different special trains arrive at New Delhi Railway Station. As per the Indian Railways around 2,34,411 passengers have booked tickets till now for special trains. #CoronaLockdown pic.twitter.com/PR66QmIMkK
— ANI (@ANI) May 15, 2020
बड़ी संख्या में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पैदल जाते दिखे मजदूर, छलका दर्द
आज सुबह बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पैदल ही अपने गांवों की ओर जाते दिखे। उन्हीं में से एक महिला बबीता का कहना है कि, मेरा घर झांसी में है, मेरा ढाई साल का बच्चा रो रहा है और बस यही कह रहा कि मम्मी घर पर आ जाओ। हम पैदल चले जाएंगे, बस हमें रोके ना। कुछ साधन नहीं दे रहे तो पैदल तो जाने दो। यहां इंतजार करते हुए दो महीने हो गए मेरा बच्चा भूखा है वो कुछ खा नहीं रहा है।
मेरा घर झांसी में है, मेरा ढाई साल का बच्चा रो रहा और बस यही कह रहा कि मम्मी घर पर आ जाओ।हम पैदल चले जाएंगे,बस हमें रोके ना। कुछ साधन नहीं दे रहें तो पैदल तो जाने दो।यहां इंतजार करते हुए दो महीने हो गए मेरा बच्चा भूखा है वो कुछ खा नहीं रहा है: प्रवासी मज़दूरों में एक महिला बबीता https://t.co/b8Olo8hS6v pic.twitter.com/Lvh3I86K1G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2020
दिल्ली की दो मंडियों में संक्रमण फैलने के बाद भी ओखला मंडी में लगी भीड़
देश में लॉकडाउन के बावजूद आज सुबह ओखला सब्जी मंडी में लोग सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते दिखे। देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई तक रहेगा।
Delhi: People arrive at fruit & vegetable market in Okhla to make sales and purchases, amid #CoronaLockdown. pic.twitter.com/PmPS1dmlWZ
— ANI (@ANI) May 15, 2020