Coronavirus In Madhya Pradesh Live Updates: New Death Due To Covid 19 In Indore, Cases Increase In State – मध्यप्रदेश में कोरोना: कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2165 हुई, अब तक 110 लोगों की मौत




मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 2165 मामले सामने आए हैं और 110 लोगों की मौत हो गई है। इंदौर में 1207 मामले और 60 मौतें दर्ज की गई हैं जबकि भोपाल में 428 मामले और 12 मौतें हुई हैं। इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। 

इंदौर में इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत की पुष्टि
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। अब जिले में महामारी की जद में आने के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 60 पर पहुंच गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने सोमवार को बताया कि शहर में तीन कोरोना वायरस संक्रमित पुरुषों की पिछले दो दिन में अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हुई। इनकी उम्र 55 से 67 वर्ष के बीच थी। उन्होंने बताया कि तीनों मरीजों को मधुमेह, उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन), हृदय संबंधी रोग और अन्य पुरानी बीमारियां थीं।

सीएमएचओ ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में कोविड-19 के 31 नए मरीज मिलने के बाद इनकी तादाद 1,176 से बढ़कर 1,207 पर पहुंच गई है। इनमें से 123 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

मध्यप्रदेश में प्रतिदिन बन रहीं 12,000 पीपीई किट: अधिकारी
मध्यप्रदेश सरकार ने दावा किया है कि कोरोना वायरस से जंग लड़ने में मदद कर रहे कोविड-19 योद्धाओं के लिए प्रदेश में प्रतिदिन 12,000 पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट बनाई जा रही हैं, जबकि राज्य में प्रतिदिन 10,000 पीपीई किटों की आवश्यकता है।।

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, प्रदेश में पीपीई किट आवश्यकता से अधिक मात्रा में उपलब्ध हैं। प्रदेश में प्रतिदिन 10,000 पीपीई किटों की आवश्यकता है, जबकि प्रतिदिन 12,000 किट बनाई जा रही हैं।

मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास केन्द्र के प्रबंध संचालक कुमार पुरूषोत्तम ने बताया कि अभी तक डेढ़ लाख पीपीई किट बनाई जा चुकी हैं। इनमें से इंदौर और भोपाल में लगभग 75-75 हजार किट भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि इंदौर में दानदाता बड़ी संख्या में पीपीई किट की आपूर्ति के लिए आगे आ रहे हैं

पुरूषोत्तम ने कहा कि भोपाल और इंदौर में लगभग 40,000 पीपीई किट अभी स्टॉक में उपलब्ध हैं और इन्हें आवश्यकतानुसार विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा है। मध्यप्रदेश में अभी तक 2,090 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से अब तक 103 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।






Source link

Leave a comment