खास बातें
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2573 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42,836 हो गई है। जिसमें 29,685 सक्रिय हैं, अब तक 11,762 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1389 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
02:19 AM, 05-May-2020
आंध्र प्रदेश में प्रवासी मजदूरों पर लाठीचार्ज और पुलिस पर पथराव
आंध्र प्रदेश: अपने गृह राज्यों में वापसी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रवासी मजदूरों के एक समूह पर पश्चिम गोदावरी के कोवुरू उदय में पुलिस ने लाठी चार्ज किया। पुलिस द्वारा उनसे जगह को छोड़ने की अपील करने पर कथित रूप से पथराव किया गया।
#WATCH Andhra Pradesh:Police lathi charged at a large group of migrant workers,protesting in West Godavari’s Kovvuru y’day demanding to be sent to their home states. Police had tried to persuade them into leaving the spot following which stones were allegedly pelted at the former pic.twitter.com/1rfc97l231
— ANI (@ANI) May 4, 2020
02:11 AM, 05-May-2020
तेलंगाना में रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़े प्रवासी मजदूरों को रोका गया
तेलंगाना: हैदराबाद में लगभग 1000 प्रवासी कामगार जो अपने घरेलू राज्यों में लौटने के लिए सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर जा रहे थे, उन्हें पुलिस ने रात में बहादुरपुर इलाके में रोक दिया। बाद में उन्हें एक समारोह हॉल में स्थानांतरित करने के लिए बसों की व्यवस्था की गई।
अपर आयुक्त अनिल कुमार, ट्रैफिक पुलिस का कहना है, ‘हमने उन्हें एक समारोह हॉल में स्थानांतरित करने के लिए वाहनों की व्यवस्था की, हमने उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था की है। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि आने वाले दो दिन में तेलंगाना सरकार उन्हें उनके गृह राज्यों में वापस भेज देगी।” उन्होंने हमारी बात सुनी और वापस जाने के लिए सहमत हुए ”
02:11 AM, 05-May-2020
जमात के एक व्यक्ति ने दिया प्लाज्मा
कोरोना से ठीक हो चुके तब्लीगी जमात के एक सदस्य ने दूसरे मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान दिया है।
01:38 AM, 05-May-2020
शराब की बिक्री तय समय पर करवाने के निर्देश
दिल्ली के आबकारी विभाग ने दिल्ली पुलिस को खत लिखकर शराब की बिक्री पर कुछ दिशानिर्देश दिए हैं। पुलिस कमिश्नर से कहा गया है कि सरकार के चार निगमों के तहत आने वाले वेंडरों से यह सुनिश्चित करवाया जाए कि वे दुकानें सुबह के 9 बजे से शाम 6:30 बजे तक ही खोलेंगे।
01:29 AM, 05-May-2020
पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन
पश्चिम बंगाल में चार मई तक पश्चिम बंगाल में 61 नए मामले सामने आये थे, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1259 हो गई। वहीं कोलकाता में 312 कंटेनमेंट जोन को चिन्हित किया गया है।
West Bengal government has identified 312 containment areas in Kolkata to prevent #COVID19 transmission; 61 new positive cases reported in West Bengal on 4th May, taking the total number of cases in the state to 1259. pic.twitter.com/CcsuOtJC01
— ANI (@ANI) May 4, 2020
- हावड़ा में 76 कंटेनमेंट और बफर जोन को चिन्हित किया है
West Bengal government has identified 76 containment and buffer zones in Howrah to prevent #COVID19 transmission; 61 new positive cases reported in West Bengal on 4th May, taking the total number of cases in the state to 1259. pic.twitter.com/F2alBX9yDc
— ANI (@ANI) May 4, 2020
- 24 नॉर्थ परगना में कुल 86 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं
West Bengal government has identified 86 containment areas in North 24 Parganas to prevent #COVID19 transmission; 61 new positive cases reported in West Bengal on 4th May, taking the total number of cases in the state to 1259. pic.twitter.com/rzj7Eria03
— ANI (@ANI) May 4, 2020
12:44 AM, 05-May-2020
भारत में कोरोनाः BSF के कुल 67 जवान संक्रमित, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 42836
4 मई तक, कुल 67 BSF जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। त्रिपुरा से, संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 10 बीएसएफ कर्मी हैं और अन्य 3 में एक जवान की पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। दिल्ली से कुल 41 संक्रमित मिले हैं और एक कोलकाता से है। बीएसएफ का एक जवान छुट्टी पर रहने के बावजूद कोरोना से संक्रमित मिला है: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)