एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Tue, 05 May 2020 02:14 AM IST
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता इरफान खान ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। हर फिल्म में वो अपना किरदार कुछ इस तरह निभाते थे कि दर्शक उनके मुरीद हो जाते। साल 2009 रिलीज हुई फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में इरफान खान और अनिल कपूर ने एक साथ काम किया था। अनिल कपूर को अपने सह-कलाकार को खो देने का गम है। उन्होंने इरफान के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें याद किया है।