Coronavirus In India Live Updates News In Hindi Covid19 May 21 Day Fifty Eight Of Lockdown Corona Pandemic Maharashtra, Madhya Pradesh – Coronavirus In India Live Updates: कोलकाता में 300 नर्स ने दिया इस्तीफा, इंदौर में 59 नए मामले




खास बातें

भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,06,750 हो गई है। देशभर में कोरोना के 61,149 मामले सक्रिय हैं, 42,298 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 3,303 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

लाइव अपडेट

02:13 AM, 21-May-2020

कोलकाता: 300 नर्स ने दिया इस्तीफा

कोलकाता में लगभग 300 नर्सों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। ये सभी मणिपुर के लिए रवाना हो गई हैं। करीब 60 और नर्सें रवाना होंगी। हमें मणिपुर वापस जाने की इच्छा रखने वाले कई लोगों के फोन आ रहे हैं। -जेएस जोयरिता, डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर, मणिपुर भवन, कोलकाता

01:44 AM, 21-May-2020

मध्य प्रदेश: इंदौर के ग्रामीण इलाकों में बंद रहीं शराब की दुकानें

इंदौर के ग्रामीण इलाकों में शराब की दुकानें बंद रहीं, हालांकि राज्य सरकार ने उन्हें 20 मई से खोलने की अनुमति दी थी। शराब कारोबारी महेंद्र नामदेव ने कहा कि इंदौर की हालत चीन के वुहान शहर की तरह है। हम शराब की दुकानें खोलकर स्थिति को और बढ़ाना/बिगाड़ना नहीं चाहते।

वहीं बुधवार को ग्राीमण इलाकों में आम जरूरत के सामानों से जुड़ी कुछ दुकानें फिर से खुलीं। एक दुकानदार राकेश सोनी ने कहा कि दुकानें 2 महीने से बंद थीं, कोई आय नहीं हुई। अब हमें अपनी दुकानों के किराए और बिजली के बिलों का भुगतान करना है और हमारे बच्चों की स्कूल फीस भी भरनी है।

12:58 AM, 21-May-2020

छत्तीसगढ़: 14 नए मामले सामने आए

प्रदेश में कोरोना के 14 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 115 हो गई है। इनमें से 56 सक्रिय मामले हैं और 59 मरीजों को अब तक इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। -स्वास्थ्य विभाग, छत्तीसगढ़

12:40 AM, 21-May-2020

मध्यप्रदेश: इंदौर में 59 नए मामले 

प्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 59 नए मामले सामने आए हैं। जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2774 हो गई है। जबकि अभी तक 107 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, इंदौर जिला

12:27 AM, 21-May-2020

भारत में कोरोना: कोलकाता में 300 नर्स ने दिया इस्तीफा, इंदौर में 59 नए मामले

असम: तीन नए मामले सामने आए
प्रदेश में कोरोना के तीन नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इन सभी की बारपेटा मेडिकल कॉलेज में जांच की गई थी। असम में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 188 हो गई है। इनमें से 133 सक्रिय मामले हैं, 48 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। -हिमंत बिस्वा शर्मा, मंत्री, असम

यहां पढ़ें 20 मई (बुधवार) के सभी अपडेट्स






Source link

Leave a comment