न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 01 May 2020 12:48 AM IST
खास बातें
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1823 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 33,610 हो गई है, जिसमें 24,162 सक्रिय हैं, 8373 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1075 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
12:48 AM, 01-May-2020
बिहार में तीन नए संक्रमित
बिहार में तीन नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, इसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 425 हो गए हैं: संजय कुमार, मुख्य सचिव (स्वास्थ्य), बिहार
12:34 AM, 01-May-2020
कलबुर्गी में 48 होटल और लॉज को क्वारंटीन सेंटर में बदलने के निर्देश
कर्नाटक: कलबुर्गी के उपायुक्त शरत बी ने कोरोना मरीजों के प्राथमिक संपर्कों के लिए जिले के स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग को 48 होटल और लॉज लेकर उन्हें क्वारंटीन सेंटर में बदलने के निर्देश दिए हैं।
Karnataka: Kalaburagi Deputy Commissioner Sharat B has directed the district’s Health & Social Welfare Department to take over 48 hotels & lodges to convert them into quarantine facilities for primary contacts of #COVID19 patients. pic.twitter.com/Prqccpjnih
— ANI (@ANI) April 30, 2020
11:57 PM, 30-Apr-2020
भारत में कोरोनाः दिल्ली में 76 नए संक्रमित और तीन मौतें, महाराष्ट्र में आज 583 नए मामले
दिल्ली में बृहस्पतिवार को 76 नए संक्रमित मिले और तीन लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई। इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़कर 3515 हो गए हैं, इनमें 2362 लोगों की जांच चल रही है। 1094 लोग स्वस्थ या ठीक हो चुके हैं और 59 लोगों की मौत हुई है।