न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 06 Jun 2020 02:50 AM IST
खास बातें
भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,26,770 हो गई है, जिनमें से 1,10,960 सक्रिय मामले हैं। देशभर में 1,09,462 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 6,348 लोगों की मौत हो चुकी है।
लाइव अपडेट
02:39 AM, 06-Jun-2020
गुजरात: कपड़ा कारोबारियों को नहीं मिल रहे कामगार
एक कारोबारी दिनेश कटारिया का कहना है कि हम मजदूरों के बिना काम नहीं कर सकते। मजदूरों के पास पैसा नहीं है। यदि वे लौटते हैं और उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन में जाना पड़ता है तो फिर उनके सामने दोबारा पैसे, खाने और रहने की समस्या खड़ी हो जाएगी।
इस संबंध में हमने नगर आयुक्त और राज्य सरकार को पत्र लिखा है। सरकार ने ही बाजार खोलने का फैसला किया है। हम उनसे मजदूरों के लिए दिशा—निर्देश में कुछ राहत देने और ऐसी योजना लाने का आग्रह करते हैं, जिसमें सभी सुरक्षित रहें और मजदूर काम करने में सक्षम हों।
12:01 AM, 06-Jun-2020
भारत में कोरोनाः असम में 128 और मुंबई में 1150 नए मामले सामने आए
प्रदेश में शुक्रवार रात 11:05 बजे तक कोरोना के कुल 128 मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2243 हो गई है। इनमें से 509 को डिस्चार्ज किया गया है और 4 लोगों की मौत हुई है। -हिमंत बिस्वा सरमा, स्वास्थ्य मंत्री