कोरोना मरीज को ले जाते स्वास्थ्यकर्मी (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस से 65000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमितों की संख्या 11 लाख को पार कर चुकी है। कोरोना दुनिया के 212 देशों में कहर बरपा रहा है। अमेरिका, फ्रांस, इटली, स्पेन, ब्रिटेन, जापान, भारत समेत कई देशों को इससे बचाव के लिए लॉकडाउन का फैसला लेना पड़ा। जिससे अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है।
इस बीच कई देशों में संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जबकि दुनिया में मरीजों की संख्या 33 लाख को पार कर चुकी है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,37,720 हो चुकी है।
अमेरिका में कुल मृतक 65 हजार से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन राज्यों के साथ ट्रंप प्रशासन बाजार खोलने की तैयारियां कर रहा है। यूरोपीय देशों में आधिकारिक रूप से लॉकडाउन में ढील देना शुरू हो चुका है जबकि हालात अभी भी सामान्य नहीं हैं।
अमेरिका, यूरोप के बाद अब रूस में बढ़ रहे मामले
अमेरिका और यूरोपीय देशों में कहर बरपाने वाला कोरोना वायरस संक्रमण अब रूस की तरफ रुख करता दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को रूस में कोरोना संक्रमण के करीब 8,000 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में कुल मामले बढ़कर 1,14,431 हो गए हैं। यहां एक दिन में अब तक सर्वाधिक 7,933 मामले सामने आए हैं। प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन भी संक्रमण से घिर चुके हैं। देश में मरने वालों का आंकड़ा 1,169 पर पहुंच चुका है। पीएम मोदी ने मिशुस्तीन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
#COVID19 deaths in the United States of America (USA) climbed by 1,883 in the past 24 hours, as per Johns Hopkins University tally: AFP news agency
— ANI (@ANI) May 2, 2020